नागौरPublished: Nov 09, 2023 09:23:31 pm
Sharad Shukla
बाजारों में ज्वेलर्स, आटोमोबाइल सेक्टर, कपड़ों आदि के साथ ही दीपावली की खरीद के लिए पहुंचे खरीदार
-शहर में अहिंसा सर्किल से लेकर गांधी चौक तक सजी दुकानों से बदला माहौल, रात में रंगीन रोशनी में नहाया बाजार
धनतेरस पर आज बाजार में बरसेगा धन, बाजारों में सज गई दुकानें, वाहनों के बुकिंग से बना
नागौर. धनतेरस का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसके स्वागत में बाजार सज गए हैं। शहर में गुरुवार को नया दरवाजा से लेकर अहिंसा सर्किल एवं कांकरिया मार्ग के साथ गांधी सहित प्रमुख बाजारों में दुकानें सजी नजर आई। इस दौरान बाजार में बाजार में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। इलेक्ट्रानिक्स, कपड़े एवं ज्वेलर्स सहित पटाखा आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। प्रमुख बाजारों में सदर बाजार एवं तहसील चौक में बढ़ी भीड़ के चलते लोगों को पैदल चलने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा था। इधर आटोमोबाइल सेक्टर में गाडिय़ों की दुकानों पर धनतेरस पर गाडिय़ों के खरीद की बुकिंग की भीड़ रही। चार पहिया वाहनों के साथ ही बाइक के शोरूम में काफी-पहल रही।
नागौर दीपोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। धनतेरस पर महालक्ष्मी के स्वागत के लिए बाजार सज गए हैं। शहर में लगभग सभी बाजारों में गुरुवार को लोगों की भीड़ रही। अहिंसा सर्किल, कांकरिया विद्यालय मार्ग, नया दरवाजा, किले की ढाल, गांधी चौक, सदर बाजार, तिगरी बाजार, सरार्फा बाजार, मच्छियों का चौक, बाठडिय़ों का चौक, दिल्ली दरवाजा, केन्द्रीय बस स्टैंड के पास, विजयबल्लभ चौराहा, मूण्डवा चौराहा, मानासर चौराहा आदि क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के सामानों से सजी दुकानें खरीदारों का इंतजार करती नजर आई। सामान्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को किले की ढाल से लेकर पूरा दिल्ली दरवाजा एवं सदर बाजार क्षेत्र खरीदारों से गुलजार रहा। इस दौरान रंग-बिरंगी झालरों से सजी दुकानों का लुक भी पूरी तरह से बदला सा रहा। शहर के प्रमुख बाजारों में सदर बाजार की तो यह हालत रही है कि अपराह्न में तीन बजे के बाद पैदल चलने के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ रहा था। तिगरी बाजार एवं पंसारी बाजार आदि क्षेत्रों की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से जाम नजर आए। गांधी चौक त्रिपोलिया गेट यानि की घंटाघर के पास हुई भीड़ के चलते बाइक चलाना भी मुश्किल हो रहा था। धनतेरस से एक दिन पूर्व ही बाजारों में उमड़ी भीड़ से दुकानदार उत्साहित नजर आए।