scriptअधिकाधिक रक्तदान करना चाहिए | should donate more blood | Patrika News

अधिकाधिक रक्तदान करना चाहिए

locationनागौरPublished: Sep 20, 2021 09:08:37 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. रक्तदान महादान होता है। इसके लिए लोगों को अधिकाधिक योगदान करना चाहिए।

should donate more blood

Honoring blood donors in blood donation camp at Nagaur.Chuntisara village

नागौर. रक्तदान महादान होता है। इसके लिए लोगों को अधिकाधिक योगदान करना चाहिए। विधायक मोहनराम चौधरी सोमवार को चूंटीसरा ग्राम में सोमवार को गोसेवा गोमाता परिवार की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर बोल रहे थे। चौधरी ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में कृतिम रूप से नहीं बनता है। यह लोगों की ओर से दिए जाने पर ही एकत्रित होता है। इस दौरान 27 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि ऋषि-मुनियों ने तो अपने शरीर तक का दान देकर देश और समाज के हित में कार्य किए हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में केन्द्रीय स्पाइस बोर्ड के अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई अन्य दान नहीं है। महंत जानकीदास ने भी रक्तदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसमें गोमाता परिवार संस्थान के अध्यक्ष मुकेश गौड़, उप प्रधान प्रतिनिधि खिंयाराम राड, लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान जोधपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत गौड़, मेडिकल टीम में रामपाल गहलोत, धर्मवीर सिंह राठौड़, श्रीमती सुमन जाखड़, बाबूलाल माली, दिनेश भाटी, चंद्रमोहन, तथा वाहन चालक रामनिवास, मौजूद रहे इस मौके पर निस्वार्थ गौ सेवा परिवार के अध्यक्ष मुकेश गौड़, सचिव सुखनाथ योगी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र टाक, धनेश भाकर, किशन गौड़, सुरेंद्र घोसलिया, पंकज गौड़, पुखराज जांगिड़, मनीष पारीक, सुल्तान सिंह, राजेंद्र सिंह, तेजाराम सर्वा, संदीप आदि मौजूद थे।
छात्रावास का निरीक्षण
नागौर. शारदा बाल निकेतन विद्यालय के परिसर के स्वामी विवेकानंद छात्रावास का सोमवार को जिला खेल स्टेडियम टीम ने छात्रावास का अवलोकन किया। टीम में शामिल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, रसायन विज्ञान के प्रोफेसर कुंभाराम महेला, भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर अविनाश व्यास, आशीष शर्मा, राजकीय विद्यालय गिनाणी के हिंदी व्याख्याता सुरेश कुमार जाखड़, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश तांडी, रामप्रसाद कासनिया शामिल थे। टीम में शामिल सदस्यों ने छात्रों की दिनचर्या तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर छात्रावास के अधीक्षक प्रेमाराम गुरु जगराम चौधरी तथा छात्रावास के विद्यार्थी मौजूद थे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो