script‘रासलीला के रस में डूबे श्रद्धालु’ | Shraddhulu immersed in Raslila's | Patrika News

‘रासलीला के रस में डूबे श्रद्धालु’

locationनागौरPublished: Oct 13, 2018 06:32:02 pm

Submitted by:

Dharmendra gaur

वृंदावन के कलाकार दे रहे हैं प्रस्तुति

Riya News

riya News

रियांबड़ी. कस्बे में नवरात्र महोत्सव के तहत करणी माता मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में नौ दिवसीय रासलीला मंचन किया जा रहा है। दूसरे दिन कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आनंदित कर दिया। श्रीकृष्ण लीला मंचन कार्यक्रम के शुरूआत में सेवा समिति के अध्यक्ष रतन ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था एवं विश्वास बढ़ता है। साथ ही युवाओं को हमारी संस्कृ ति के बारे में जानकारी मिलती है। श्रीकृष्ण लीला में वृंदावन की मंडली के कलाकारों की ओर से कृष्ण जन्मोत्सव, कंस दरबार और दान लीला एवं चंद्रावली का मनमोहक दृश्य पेश किया गया। लीला में दिखाया गया कि श्रीकृष्ण चंद्रावली आदि गोपियों से दही व दूध का दान मांगते हैं। श्रीकृष्ण पत्ते के दोने लेकर आते हैं तो गोपियां मधु मंगल को माखन खिलाकर चली जाती हैं। श्रीकृष्ण मधु मंगल से कहते हैं कि गोपियां छलकर के चली गई लेकिन मैं भी गोपी के वेश में उन्हें ढूंढ लूंगा। छलने और रासलीला मंचन के कार्यक्रम को देखने सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके परद सेवा समिति के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो