video---खाटूश्याम के दरबार में झूम उठे श्यामप्रेमी
नागौरPublished: Feb 28, 2023 11:35:39 pm
- श्याम परिवार के तत्वावधान में पंचम फागोत्सव में झूमें शहरवासी
- श्याम भजनों में झूमे श्याम प्रेमी-
- मुंबई से आई गायक नम्रता करवा व कोलकाता के रोहित शर्मा (जिम्मी) ने लगाई भजनों की झडी


सजा श्याम का दरबार व भजनों की प्रस्तुति देते गायक।
नावां शहर (नागौर). शहर की राम लक्ष्मण कॉलोनी में मंगलवार को श्याम परिवार के तत्ववावधान में पंचम फागोत्सव व विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजक सौरभ व्यास, चार्वीक व्यास थे। गणेश वंदना व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भजन संध्या शुभारंभ हुआ। सौरभ व्यास ने परिवार सहित पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की ज्योत जगाई । इसके बाद तुषार गौड़ , ललित चावड़ा, राधेश्याम स्वामी, मुरलीधर पारासर की टीम ने भजनों की प्रस्तुति दी।