नागौर

rajexcise.gov.in: आबकारी नीति में किया सरलीकरण, आकर्षित होंगे नए व्यवसायी

कई नवाचार लागू होने से ठेकेदार व शौकीनों को मिलेगा फायदा, लॉटरी प्रक्रिया से होगा ठेका आवंटन, आवेदन प्रक्रिया शुरू

नागौरFeb 13, 2020 / 11:36 am

Jitesh kumar Rawal

demo image

नागौर. आबकारी महकमे में शराब ठेकों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। इसके लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई। वैसे नागौर में पहले दिन एक भी आवेदक हार्ड कॉपी जमा करवाने नहीं आया। अधिकारी बताते हैं कि इस बार आबकारी नीति में सरलीकरण किया गया है। कई नवाचार भी अमल में लाए जा रहे हैं, जिससे ठेकेदारों को फायदा मिलेगा। माना जा रहा है कि शराब की दुकानों को लेकर पूर्व में होने वाली विभिन्न समस्याओं का इस नीति में काफी हद तक समाधान किया है। महकमे ने इस बार कई ऐसे प्रावधान किए हैं, जिससे ठेकेदारों एवं शराब के शौकीनों को सहूलियत मिल सके। इससे नए लोग भी शराब व्यवसाय की ओर आकर्षित होंगे। उधर, पहले से ही इस व्यवसाय में जुड़े लोगों ने अपनी गणित बैठानी शुरू कर दी है। वे अधिक फायदे वाली जगहों पर आवेदन लगाने की मशक्कत में जुटे हुए हैं। अधिकारी बताते हैं कि शराब की दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 से 27 फरवरी को शाम 6 बजे तक संचालित रहेगी। ठेका आवंटन 7 मार्च को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। ( rajexcise.gov.in)सभी समूहों के लिए आवेदन तीस हजारीनागौर जिले में आवेदन शुल्क तीस हजारी ही रहेगा। प्रावधान के तहत महकमे ने 10 लाख रुपए वार्षिक राशि वाले समूह के लिए आवेदन शुल्क 25 हजार एवं 10 लाख से अधिक राशि वाले समूह के लिए 30 हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया है। नागौर में सभी समूह 10 लाख रुपए से अधिक के ही हैं। ऐसे में सभी के लिए 30 हजार रुपए आवेदन शुल्क से ही आवेदन जमा होंगे। एक आवेदक को एक ही समूह आवंटित किया जा सकेगा।इनको जमा करवानी होगी हार्डकॉपीनिर्धारित शुल्क के साथ आवेदक अपना आवेदन डीडी, इ-ग्रास चालान या नेट बैंकिंग से कर सकेंगे। इ-ग्रास चालान व नेटबैंकिंग से भुगतान करने वाले आवेदकों को आवेदन की हार्डकॉपी जमा करवाने की जरूरत नहीं रहेगी। जबकि, डीडी से भुगतान करने वाले आवेदकों को इसकी हार्ड कॉपी कार्यालय में देनी होगी। इस हार्ड कॉपी को आवेदन करने बाद निर्धारित अवधि में एवं अंतिम तिथि 3 मार्च को शाम 6 बजे तक जमा करवाया जा सकेगा।बार नवीनीकरण 28 तकरेस्टोरेंट बार व होटल बार को लेकर भी नए प्रावधान किए गए हैं। नागौर जिले में इस तरह के कुल 12 बार लाइसेंस संचालित है। इन संचालकों को अपना नवीनीकरण शुल्क 28 फरवरी तक जमा करवाना होगा। अधिकारी बताते हैं कि फिलवक्त जिले में दो रेस्टोरेंट बार व दस होटल बार संचालित हो रहे हैं।फैक्ट फाइलदेसी मदिरा समूह- 229इनमें कुल दुकान- 250अंग्रेजी शराब व बीयर की कुल दुकान- 27शहरी क्षेत्र दुकान संख्यानागौर 7डीडवाना 4लाडनूं 3परबतसर 2मकराना 3 मेडता शहर 4कुचामन सिटी 4आवेदन प्रक्रिया शुरू …आबकारी नीति में इस बार कई ऐसे प्रावधान किए हैं, जिससे अनुज्ञाधारकों को फायदा मिलेगा। प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया गया है, जिससे नए लोग इस व्यवसाय की ओर आकर्षित होंगे। शराब ठेकों को लेकर आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसके बाद 7 मार्च को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया से शराब समूहों व दुकानों का आवंटन किया जाएगा। – गेमराराम, जिला आबकारी अधिकारी, नागौर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.