scriptVIDEO…जमीन के मालिक बनने तो चेहरे पर आई मुस्कान | Smile came on the face after becoming the owner of the land | Patrika News

VIDEO…जमीन के मालिक बनने तो चेहरे पर आई मुस्कान

locationनागौरPublished: Nov 20, 2022 10:34:08 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. अजमेर संभाग के पर्यवेक्षक पहुंचे नागौर, की समीक्षा, बांटे पट्टेप्रशासन-शहरों संग अभियान के संभाग स्तरीय पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने पट्टा वितरण कार्यक्रम की समीक्षा

Nagaur news

Smile came on the face after becoming the owner of the land

नागौर. अजमेर संभाग पर्यवेक्षक भंवर सिंह चारण शुक्रवार को नगरपरिषद में पहुंचे। यहां पर आयुक्त श्रवणराम चौधरी एवं सभापति मीतू बोथरा से मुलाकात कर अब तक पट्टा वितरण के गतिविधियों की जानकारी ली। इसके पश्चात हुई बैठक में गत वर्ष 2021 के अक्टूबर माह से अब तक नगरपरिषद की ओर वितरित किए गए पट्टों की रिकार्ड वितरण संख्या पर संतुष्टी जताई। इस दौरान भवन निर्माण स्वीकृति, खांचा भूमि 69 क के तहत निस्तारित किए गए प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नागौर नगरपरिषद पट्टा वितरण करने के मामले में काफी बेहतर स्थिति में हैं। विशेषकर प्रदेश में यह पहले नंबर पर इस समय चल रहा है। पर्यवेक्षक चारण ने इस दौरान आयुक्त श्रवणराम चौधरी को दिसंबर तक दस हजार पट्टा वितरण करने के लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात नगरपरिषद में आए लोगों को पट्टा वितरण किया गया।
नागौर. नगरपरिषद में अजमेर संभाग पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण पट्टा वितरण करते हुए

नगरपरिषद अग्निशमन में दो गाडिय़ां हुई शामिल
साढ़े हजार हजार लीटर क्षमता का नया वाहन मिला, पुरानी खराब रही तीन हजार लीटर क्षमता की गाड़ी भी बनकर आ गई
राजस्थान पत्रिका की खबर का असर
नागौर. नगरपरिषद के अग्निशमन विभाग में गुरुवार को दो और गाडिय़ां शामिल हो गई। इसमें से चार हजार पांच सौ लीटर टेंक की क्षमतायुक्त दमकल का नया वाहन मिला है। हालांकि आवंटन तो पूर्व में हो चुका था, लेकिन गाड़ी गुरुवार को नगरपरिषद को प्राप्त हुई। इसके साथ ही तीन हजार लीटर क्षमता की खराब पड़ी गाड़ी भी बनकर आ गई है। इस तरह से अब अग्निशमन विभाग में यहां पर कुल चार गाडिय़ां हो चुकी हैं। उल्लेखनी है कि पूर्व में दो गाडिय़ों के भरोसे चल रहा अग्निशमन विभाग मुद्दे को प्रमुखता से राजस्थान पत्रिका की ओर से प्रकाशित खबर में उठाया गया था। इसके बाद हरकत में आई सभापति मीतू बोथरा एवं आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने इस संबंध में जयपुर स्थित निदेशालय में अधिकारियों को संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी दिए जाने के साथ आवंटित वाहन की उपलब्धता जल्द कराने का आग्रह किया। लंबे समय से खराब चल रही तीन हजार लीटर की क्षमता वाली गाड़ी की रिपेयरिंग जयपुर भेजकर कराई। दोनो गाडिय़ों के नगरपरिषद में गुरुवार को पहुंचने पर सभापति मीतू बोथरा एवं आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने स्वागत किया। इस दौान अर्चन भी किया गया। इसके बाद गाडिय़ों को दल में शामिल कर लिया गया। इस मौके पर पार्षद नवरतन बोथरा सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।
नगरपरिषद में दोनों गाडिय़ों का स्वागत करते हुए सभापति मीतू बोथरा, आयुक्त श्रवणराम चौधरी एवं अन्य

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fnois
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो