scriptवार्ड एक व दो में समस्याओं का निस्तारण | Solving Problems in Ward One or Two | Patrika News

वार्ड एक व दो में समस्याओं का निस्तारण

locationनागौरPublished: Jan 04, 2019 05:12:28 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

kuchera news

वार्ड एक व दो में समस्याओं का निस्तारण

कुचेरा. कस्बे के वार्ड एक व दो में गुरुवार को वार्ड सभाओं का आयोजन नगरपालिकाध्यक्ष तेजपाल मिर्धा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान वार्डो में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा जनसमस्याएं सुनकर उनके त्वरित समाधान के बारे में चर्चा हुई। वार्डसभा में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रामरतन चौधरी, कनिष्ट अभियंता किशोर कुमार व अन्य कार्मिक, जलदाय विभाग एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे। वार्ड एक की वार्डसभा भैरूंजी मन्दिर परिसर में हुई, जिसमें बाइपास से नागुड्या मार्ग तथा फिरोजपुरा मार्ग भैरूंजी मन्दिर से गोपाल माली के घर तक, हुसैन के घर से सेवकों के नाडिया तक डामर सडक़ की मांग पर प्रस्ताव बनाए गए। वहीं भैरूंजी का बास एन एच 89 पानी भराव क्षेत्र में नाला नवीनीकरण व महाजन समाज श्मशान से बासनी मार्ग तक डामर सडक़ निर्माण के प्रस्ताव लिए गए। इसी प्रकार ढाणियों, कुओं पर पानी सप्लाई व बिजली समस्या दूर करने के लिए दोनों विभागों के कनिष्ट अभियंताओं को कहा गया। वार्ड दो की वार्डसभा राजकीय पशु चिकित्सालय में की गई। वार्डवासियों की मांग पर निम्बड़ी रोड़से बर्फ फैक्ट्री तक नाली निर्माण, निम्बड़ी रोड़ शिवनगर नाला निर्माण कार्य, गौरवपथ के पास नाला निर्माण कार्य, रामद्वारा से गौरवपथ नाली निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। इसी प्रकार ढाणियों, कुओं पर पानी सप्लाई व बिजली समस्या दूर करने के लिए दोनों विभागों के कनिष्ट अभियंताओं को निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो