scriptपुत्र ने पिता को बेरहमी से पीटा | Son brutally beaten father | Patrika News

पुत्र ने पिता को बेरहमी से पीटा

locationनागौरPublished: May 14, 2019 11:48:38 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

पीडि़त ने लगाई उपखण्ड अधिकारी से न्याय की गुहार, शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान, दांत तोड़े

khinwsar news

पुत्र ने पिता को बेरहमी से पीटा

खींवसर. पिता द्वारा रुपए नहीं देने से नाराज एक बेटे ने पिता के साथ संगीन मारपीट की। उसके दांत तोड़ दिए तथा शरीर पर जगह-जगह घाव कर दिए। उसके साथ मारपीट लम्बे समय से की जा रही है, लेकिन गत सप्ताह की गई संगीन मारपीट के निशान को देखकर हर किसी का दिल पसीज जाता है। मारपीट से घायल पिता कई बार पांचौड़ी पुलिस थाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तक हाथ में नहीं ली। थका हारा पीडि़त पिता ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई। पीडि़त माडपुरा निवासी फरसाराम पुत्र बालुराम कुम्हार ने उपखण्ड अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव को बताया कि उसका पुत्र मुन्नाराम बार-बार पैसे व जमीन मांगता है। ऐसा नहीं करने पर वह लम्बे समय से उसके साथ मारपीट कर रहा है। गत चार मई को उसने उसके साथ संगीन मारपीट की। जिससे उसके दांत टूट गए तथा जांघों एवं घुटनों में सूजन आने के साथ जगह-जगह खून जम गया, लेकिन उसे कोई दया नहीं है। बेटे मुन्नाराम ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वह कई बार पांचौड़ी पुलिस थाने गया, लेनिक पुलिस ने उसकी व्यथा नहीं सुनी। फरसाराम ने बताया कि बचपन में उसके पिता का देहांत हो गया। उसने तंगहाली में गुजर बसर कर आशियाना बनाया तथा बच्चों की शादी की, लेकिन बड़ा होते ही उसके पुत्र ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया। बेटे के व्यवहार को कारण वह शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान है। पीडि़त की गुहार पर उपखण्ड अधिकारी ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर फरसाराम के पुत्र के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के लिए पांचौड़ी पुलिस थाना अधिकारी को पाबंद करने को कहा है। उन्होंने कहा कि फरसाराम वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में है और उसके साथ मुन्नाराम ने मारपीट की है। जिसके निशान शरीर पर मौजूद है। पीडि़त चार बार पुलिस थाने गया, लेकिन थानाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

मार डालेंगे साहब
फरसाराम ने उपखण्ड अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि उसका पुत्र उसे जान से मार डालेगा। पुलिस ने उसके पुत्र के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। उसने बताया कि उसकी उम्र 66 वर्ष से अधिक है और उसके शरीर पर मारपीट के निशान व खींवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट होने के बाद भी पांचौड़ी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो