मेड़ता रोड के जीआरपी थाना प्रभारी हेमसिंह व रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी (आरपीएफ) जगमोहन के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन के प्लेटफार्म सहित चारों ओर फ्लैग मार्च किया। कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अग्निवीर योजना के संबंध में देश भर में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था व रेलवे यात्रियों तथा रेलवे संपत्ति सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए जीआरपी चौकी प्रभारी रामेश्वर लाल बिश्नोई तथा आरपीएफ आउट पोस्ट प्रभारी लड्डूलाल मीना को निर्देश दिए ।
भाई ने दो भाइयों के खिलाफ करवाया मारपीट का मामला दर्ज
गोटन. लाम्बा जाटान गांव में जने के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पीडि़त के दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गोटन. लाम्बा जाटान गांव में जने के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पीडि़त के दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार लाम्बा जाटान निवासी भंवरुराम पुत्र रामदीन जाट ने शनिवार को दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपने कुएं पर गया तो वहां पर उसके भाई पांचाराम व रामपाल दोनों उसकी जमीन पर लकड़ी के खूंटे रोप रहे थे। उसने ऐसा करने से मना किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और खेत में जाने का रास्ता रोक दिया, जबकि रास्ता शामलाती है।