11 दिन होटल में रुके, सुबह से शाम तक की रेकी
नागौरPublished: Dec 25, 2022 09:17:43 pm
-कोतवाली थाने के आसपास भी काफी समय बिताया
-संदीप शेट्टी के हत्यारों को ठिकाने की कोशिश में लगे दो गिरफ्तार


गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति समेत अन्य को निशाना बनाने की रिहर्सल गिरफ्तार दोनों शातिर करीब 11 दिन से कर रहे थे। यहां नागौर में एक होटल में ठहरे हुए थे, अदालत से जेएलएन ही नहीं, कोतवाली थाने के आसपास भी चप्पा-चप्पा खंगाल चुके थे।
नागौर. गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति समेत अन्य को निशाना बनाने की रिहर्सल गिरफ्तार दोनों शातिर करीब 11 दिन से कर रहे थे। यहां नागौर में एक होटल में ठहरे हुए थे, अदालत से जेएलएन ही नहीं, कोतवाली थाने के आसपास भी चप्पा-चप्पा खंगाल चुके थे। फिलहाल आरोपी पांच दिन के रिमाण्ड पर है। 29 सितंबर को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।