scriptStill the posts of primary teachers will remain vacant in urban school | फिर भी खाली रह जाएंगे शहरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के पद | Patrika News

फिर भी खाली रह जाएंगे शहरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के पद

locationनागौरPublished: Sep 21, 2023 09:25:31 pm

Submitted by:

shyam choudhary

- सरकार का फरमान - लेवल प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों को गांवों में ही दी जाए पोस्टिंग
- शहरी क्षेत्र की सभी स्कूलों में प्राथमिक श्रेणी के शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त
- शिक्षकों के अभाव में नामांकन हो रहा प्रभावित

नवचयनित शिक्षकों के पदस्थापन की काउंसलिंग
नवचयनित शिक्षकों के पदस्थापन की काउंसलिंग

नागौर. शहरी क्षेत्र के सरकार विद्यालयों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें भरने की बजाए खाली रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला मुख्यालय ही नहीं जिले के अन्य शहरी क्षेत्र में आने वाले सरकारी विद्यालयों में आधे से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद वर्तमान में रिक्त हैं, लेकिन सरकार न तो तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कर रही है और न ही नई भर्ती में चयनित शिक्षकों को शहरों में पोस्टिंग दे रही है। उल्टा शिक्षा विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए हैं कि रीट लेवल प्रथम व द्वितीय में चयनित शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही पोस्टिंग दी जाए।
गौरतलब है कि गत दिनों जारी हुए रीट लेवल प्रथम के परिणाम के बाद जिले को 742 नवचयनित शिक्षक मिले हैं, जिनके पदस्थापन की काउंसलिंग बुधवार से जिला परिषद में शुरू हो गई। इसके बाद जैसे-जैसे लेवल द्वितीय का परिणाम जारी होगा, उसी अनुरूप उनकी पदस्थापन काउंसलिंग होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.