आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। तूफानी बारिश से कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए।
करीब 25 मिनट हुई तूफानी बारिश: 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा, उखड़े पेड़ व बिजली के पोल
नागौर जिले के पूर्वी हिस्से में बुधवार को दोपहर बाद अचानक पलटे मौसम से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
आंधी के साथ आई तूफानी बारिश ने कई दुकानों के आगे लगे टिन टप्पर उड़ा दिए। तूफानी बारिश से कई जगह पेड़ व बिजली के पोल भी धराशायी हो गए।
नागौर. तूफान में उड़े फैक्ट्रियों के टीन तारों में उलझ गए।
नागौर. आंधी के दौरान इस तरह उड़ गए बिजली के ट्रांसफार्मर
इस तरह उखड़ गए बिजली के खम्भे।