scriptStruggle over purchase of Nagauri Paan Methi | नागौरी पान मैथी की खरीद को लेकर खींचताण | Patrika News

नागौरी पान मैथी की खरीद को लेकर खींचताण

locationनागौरPublished: Oct 17, 2023 12:33:27 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

किसानों ने बनाई रणनीति तो मंडी सचिव ने व्यापारियों के साथ बैठक की

नागौरी पान मैथी की खरीद को लेकर खींचताण
मूण्डवा में किसानों की बैठक
मूण्डवा. नागौरी पान मैथी की मूण्डवा की बजाय नागौर में खरीद करने की सुगबुगाहट पर सचेत हुए किसानों ने कृषि मंडी मूण्डवा में बैठक की। किसानों ने बताया कि पिछले दो तीन साल से मूण्डवा में खरीद हो रही है। इससे किसानों के समय व धन की बचत होती है। साथ ही हाईवे के ट्राफिक में हादसों की आशंका भी कम हुई है। किसानों ने बताया कि व्यापारी अपनी यूनियन के माध्यम से नागौर में खरीद की रणनीति तैयार कर रहे हैं, ऐसी जानकारी मिली है। जो किसानों के हितों पर कुठाराघात है। दूसरी ओर नागौर कृषि मंडी सचिव रघुनाथ राम सिंवर ने व्यापारियों के साथ की बैठक। उन्होंने मूण्डवा में खरीद के लिए व्यापारियों को वैकल्पिक जगह का दौरा भी करवाया।
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हुई बैठक में पहुंचे किसानों को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ ने कहा कि सरकार की अधिकृत मंडी मूण्डवा में ही नागौरी पान मैथी और पालक पती की खरीद की जाए, ताकि किसानों को एक जगह सुरक्षित और पारदर्शिता के साथ उचित मूल्य मिल सके। किसान सभा के चुनाराम पालियाल ने कहा कि पान मैथी का उत्पादन क्षेत्र अधिकतर मूण्डवा के आसपास ही स्थित है, इसलिए सरकार ने भी इसके लिए मंडी स्वीकृत की है। इस मंडी का जल्द ही सुचारू रूप से विकसित कर संचालित किया जाए। किशोर मुंडेल ने कहा कि यदि कोई व्यापारी अवैधानिक रूप से मंडी से बाहर खरीद करता पाए गए तो उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।कैलाश भाकल ने कहा कि पान मैथी मंडी में साप्ताहिक अवकाश की बजाय महीने में केवल एक ही अवकाश रखा जाए, क्योंकि पान मैथी की गुणवत्ता के लिए निर्धारित समय पर पत्तियों की तुड़ाई जरूरी होती है। दूसरी ओर फसल लेने का रोटेशन भी टूट जाता है। इतने भंडारण की व्यवस्था किसानों के पास उपलब्ध रहती। मौसम खराब होने के कारण पूरी तरह से पान मैथी खराब हो जाती है।राजू भाकल और मूण्डवा जीएसएम अध्यक्ष बस्तीराम मुंडेल ने कहा कि इन समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं किया गया तो किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा। मंगलवार को जिला कलक्टर और कृषि मंडी सचिव से किसानों का प्रतिनिधिमंडल वार्ता कर ज्ञापन दिया जाएगा।बैठक में अर्जुन मुंडेल, कैलाश मुण्डेल, नरपत मुण्डेल, कैलाश भाकल, सीताराम अड़ींग, तुलसीराम, राजेंद्र गेपाला, प्रेमाराम, सांवताराम खुड़खुड़िया सहित कई किसान उपस्थित रहे।
सोमवार को मूंडवा में किसनों के विरोध स्वरूप बैठक करने की जानकारी के बाद नागौर कृषि मंडी सचिव रघुनाथ राम सिमर ने पान मैथी के व्यवसाईयों की बैठक बुलाई तथा मूंडवा में ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर खरीद करने को कहा। उन्होंने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मूण्डवा में फूड पार्क के लिए आवंटित जगह का दौरा भी किया तथा वैकल्पिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया। गौरतलब है कि मूंडवा में गोंड मंडी के अलावा फूड पार्क के लिए 100 बीघा जमीन तथा पान मैथी की मंडी के लिए 80 बीघा जमीन आवंटित की गई है।
इनका कहना है
किसनों की मांग की जानकारी होने के बाद तुरंत व्यापारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सकारात्मक वार्ता हुई। प्रतिनिधि मंडल को मूण्डवा के फूड प्रोसेसिंग पार्क में वैकल्पिक खरीद के लिए जगह भी बताई गई है। दूसरी ओर पान मैथी की मंडी की चार दीवारी का काम भी शुरू करवा दिया गया है।
रघुनाथ राम सिंवर,
सचिव कृषि मंडी नागौर
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.