scriptअधिकांश कुएं सूख जाने से घटा गेंहू का रकबा | Sugarcane sown due to the majority of wells being dried | Patrika News

अधिकांश कुएं सूख जाने से घटा गेंहू का रकबा

locationनागौरPublished: Nov 22, 2018 06:04:50 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

बरसात कम होने से बढ़ रही किसानों की चिंता

chosla news

अधिकांश कुएं सूख जाने से घटा गेंहू का रकबा

चौसला. चार-पांच साल में बरसात कम होने से किसानों की चिंता बढ़ रही है। एक फसल नहीं होने से दूसरी फसल से भी घाटा पूरा नहीं हो पा रहा है। वहीं हर साल खाद बीज के दाम व हंकाई- जुताई की आसमान छूती दरों ने भी किसानों को आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर कर दिया है। क्षेत्र के किसान पानी की कमी के कारण अब गेहूं की बुआई कम कर जौ, तारामीरा, सरसों आदि फसलों की बुआई का मन बना लिया है।

रकबा कम हो या ज्यादा इस बार क्षेत्र के किसान चाहे बीघा दो-चार बीघा ही किया, लेकिन जौ की बुआई ज्यादा की है। कस्बे के उत्तरी छोर स्थित लूणवां सडक़ के पास किसान नाहराराम मीणा ने 15 बीघा, फूलचन्द मीणा 14 बीघा, चोथूराम प्रजापत करीब 13 बीघा, नाथूराम प्रजापत 15 बीघा व कुणी सडक़ के पास मेवाराम, दलाराम झाझड़ा करीब 20 बीघा व ढाणियों के अधिकांश किसान गेहूं के स्थान पर जौ की बुआई अधिक की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो