scriptढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस |Tajiye's procession took place amidst the mournful tune of drums | Patrika News
नागौर

ढोल-ताशों की मातमी धुन के बीच निकला ताजिये का जुलूस

7 Photos
Published: July 30, 2023 05:40:58 pm
5/7

अखाड़ों में दिखाए करतब मोहर्रम के मौके पर शहर में जगह- जगह अखाड़ों का आयोजन हुआ। अखाड़ों में पहलवानों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। शाम को काजियों के चौक में आयोजित हुए अखाड़े में नकास व डोडी पीर दरगाह सहित अनेक क्षेत्रों के पहलवानों ने करतब दिखाए। शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी ने अखाड़े के उस्ताद मोहम्मद हुसैन व अन्य पहलवानों का इस्तकबाल किया। इस दौरान डोडी पीर दरगाह के पीर गुलाम शब्बर भी मौजूद रहे।इससे पहले दरगाह बड़े पीर साहब में अखाड़े का आयोजन हुआ। दरगाह के सज्जादानशीन सैयद सदाकत अली जिलानी ने बताया कि अखाड़े के उस्ताद रियाजुद्दीन अंसारी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि दरगाह में ताजिये का निर्माण करने वाले बीकानेर के कारीगर मुजम्मिल मिर्जा व पेंटर अजमल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसी तरह बाजरवाडा में आयोजित हुए अखाड़े में मक़बूल अहमद, सजाउद्दीन, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद आरिफ व अखाड़ा शेख चिराग के अनेक पहलवानों ने करतब दिखाए। लौहारपुरा में उस्ताद साकिर हुसैन की अगुवाई में अखाड़े का आयोजन हुआ।

7/7

नागौर. ताजिये के जुलूस के दौरान सदर बार में ताशे बजाते युवा। ताजियों का जुलूस तीर घरों का चौक, काजियों का चौक, बाजरवाड़ा होते हुए माही दरवाजा पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह छबील का शर्बत बनाकर पिलाया गया, वहीं हलीम का पकवान बनाकर तकसीम किया गया। मुस्लिम बंधुओं ने अपने घरों में भी हलीम बनाकर फातिहा लगाई। हलीम की सिरनी मिस्कीनों में तकसीम की गई। देर रात को ताजियों के जुलूस माही दरवाजा क्षेत्र पहुंचे। इसके बाद ताजियों को कर्बला के मैदान में ले जाने की रस्म अदा की गई। जुलूस को देखते हुए नागौर डीएसपी शुभकरण, यातायात डीएसपी रविन्द्र बोथरा, कोतवाल रमेन्द्र सिंह हाडा सहित अनेक पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इधर, नगर परिषद की ओर से प्रणय गहलोत, पार्षद अजीज अंसारी, राकेश गहलोत, लालचंद, पवन पारीक, एडवोकेट पीर मोहम्मद, समाजसेवी जावेद गौरी, राकेश सेन सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी अखाड़े के पहलवानों का स्वागत किया। इस मौके पर नगर परिषद की ओर से भी पहलवानों का सम्मान किया ग

अगली गैलरी
भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.