घर में घुसकर जानलेवा हमला
नागौर. कोतवाली थाने में रविवार को घर में घुसकर जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार श्रीमती जोरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वो नायक बस्ती में रहती है। रविवार की शाम करीब चार बजे नेमीचंद व सुनील उसके घर में घुस आए और उसे घर से बाहर घसीटने लगे। उसने बचने की कोशिशकी तो नेमीचंद ने उसके पुत्र मेघराज पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, उसके बीच में आने से वो बच गया। जाते समय दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
डोडा-पोस्त के साथ एक गिरफ्तार
नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने डोडा-पोस्त पदार्थ की तस्करी करते एक शातिर को गिरफ्तार किया है। मुखबिरों से सूचना मिलने पर कोतवाली एसआई बनवारी लाल ने कार्रवाई करते हुए चावण्डिया के हेतराम (48) को गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ सौ ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है।
नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने डोडा-पोस्त पदार्थ की तस्करी करते एक शातिर को गिरफ्तार किया है। मुखबिरों से सूचना मिलने पर कोतवाली एसआई बनवारी लाल ने कार्रवाई करते हुए चावण्डिया के हेतराम (48) को गिरफ्तार कर उसके पास से डेढ़ सौ ग्राम डोडा-पोस्त बरामद किया है।
पानी के टैंकर से भिड़ी कार, दंपती घायल
नागौर. गोगेलाव के पास रविवार की शाम पानी से भरे टैंकर से कार की भिड़ंत में दंपती घायल हो गए। उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार भरतपुर निवासी दीपक व उनकी पत्नी गायत्री कार में जोधपुर से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। आगे चल रहे पानी के टैंकर चालक ने अचानक टैंकर को मोड़ दिया, जिससे कार उसमें घुस गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दीपक और उनकी पत्नी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
नागौर. गोगेलाव के पास रविवार की शाम पानी से भरे टैंकर से कार की भिड़ंत में दंपती घायल हो गए। उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार भरतपुर निवासी दीपक व उनकी पत्नी गायत्री कार में जोधपुर से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। आगे चल रहे पानी के टैंकर चालक ने अचानक टैंकर को मोड़ दिया, जिससे कार उसमें घुस गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दीपक और उनकी पत्नी को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।