scriptकिशोरी ने टांके में कूदकर तथा युवक ने फंदा लगाकर दी जान | Teenager suicide by jumping in water tank and young man hangs himself | Patrika News

किशोरी ने टांके में कूदकर तथा युवक ने फंदा लगाकर दी जान

locationनागौरPublished: Aug 05, 2020 10:18:56 am

Submitted by:

shyam choudhary

दोनों घटनाएं श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में हुई घटित, सदर थाना पुलिस ने पकड़े 10 जुआरी

noida

Suicide

नागौर. जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में सोमवार रात को दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या के दो मामले सामने आए हैं।
पुलिस के अनुसार पहला मामला थाना क्षेत्र के खेतास गांव का है, जहां खेतास निवासी सरिता (16) पुत्री किसनाराम तांडी ने सोमवार रात करीब 11 बजे ढाणी के पास बने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
वहीं दूसरे मामले में एक बोरवेल मशीन चलाने वाले युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार बीकानेर के जैतासर निवासी ओंकारराम पुत्र शंकरलाल नायक जोधियासी, चाऊ सहित आसपास के गांवों में बोरवेल मशीन से नलकूप खोदने का काम करता था। सोमवार रात को उसने चाऊ बस स्टैण्ड के पास खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के भाई मांगीलाल पुत्र शंकरलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया। दोनों मर्ग की जांच हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सौंपी गई है।
जुआरियों के कब्जे से जुआ राशि के एक लाख छह हजार पांच सौ रुपए जब्त
नागौर. सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 जनों को गिरफ्तार कर जुआ राशि के एक लाख छह हजार पांच सौ रुपए जब्त किए हैं। सदर थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सामाजिक अपराधों की रोकथाम के लिए थाने के एएसआई रामेश्वर लाल, कांस्टेबल धुलाराम, भंवरलाल, गरीबाराम, मनीराम, कैलाशराम, हुक्माराम, हरीराम, बस्तीराम एवं चालक मंछाराम की टीम द्वारा ने खरनाल क्षेत्र में गोशाला के पास तालाब की अंगोर में जुआ खेलते पाए जाने पर 10 जनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों में खरनाल निवासी ओमप्रकाश पुत्र जोधाराम लुहार, कड़लू निवासी किशोरराम पुत्र हरीराम जाट, कैलाशराम पुत्र तेजाराम जाट, डेहरू निवासी महेन्द्रराम पुत्र कोजाराम जाट, ताडावास निवासी देवाराम पुत्र किसनाराम जाट, खरनाल निवासी अर्जुनराम पुत्र रामाकिशन जाट, भाकरोद निवासी नरेन्द्रसिंह पुत्र उजैन्नसिंह राजपूत, भावण्डा निवासी सियाराम पुत्र मेहराम जाट, पालड़ी व्यासा निवासी दिनेश पुत्र हरीराम जाट एवं खरनाल निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामचन्द्र जाट को गिरफ्तार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो