script

थानागाजी दुष्कर्म प्रकरण: अलवर में परिस देशमुख की नियुक्ति पर बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत से किया सवाल

locationनागौरPublished: May 11, 2019 11:28:11 am

Submitted by:

Dharmendra gaur

प्रदेश के बहुचर्चित थानागाजी दुष्कर्म प्रकरण में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का बड़ बयान

Beniwal

Beniwal

नागौर. हनुमान बेनीवाल Hanuman beniwal ने अलवर में नव नियुक्त एसपी परिस देशमुख SP Psrish deshmukh की पोस्टिंग को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। खींवसर विधायक बेनीवाल Khimsar mla hanuman beniwal ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि जिस अधिकारी से प्रताडि़त होकर नागौर पुलिस में कार्यरत दलित पुलिस कर्मी गेनाराम मेघवाल Genaram Suicide ने परिजनों के साथ सामूहिक आत्म हत्या कर ली। ऐसे व्यक्ति को फिर से दलित हितों का पहरेदार बनाकर अलवर भेजा गया है। क्या सरकार का यही न्याय है। बेनीवाल ने twitter पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया है कि क्या यही न्याय है गहलोत जी। जिस पुलिस अधीक्षक से प्रताडि़त होकर नागौर जिले में दलित पुलिस कार्मिक गेनाराम परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। जिसको जांच अधिकारी आईजी बीएल मीणा ने संदिग्ध माना था। उसी परिस देशमुख को अलवर में दलित हितों की रक्षा के लिए पोस्टिंग दी गई है। आखिर सरकार की ऐसी क्या मजबूरी रही। सरकार का यह निर्णय साबित करता है कि अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार दलित समाज के खिलाफ है।

ट्रेंडिंग वीडियो