यह था मामला पीड़िता ने गत 5 अप्रेल को पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 25 फरवरी को सुरेश उर्फ संतोष उसे बहला फुसला कर दो बच्चों सहित हैदराबाद से अपने गांव दुगोली लेकर आया। यहां डरा धमका कर उसके साथ बलात्कार किया । अपने मोबाइल फोन से अश्लील फोटो खींचकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए दबाव बनाया और जबरदस्ती शादी के दस्तावेज तैयार किए। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी 3 से 15 मार्च तक लगातार अपने घर पर रखकर बलात्कार करता रहा। पीड़िता के परिजनों के साथ चले जाने के बाद आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी और वापस उसके पास नहीं आने पर 31 मार्च को अपने वाटसप स्टेटस पर उसका अश्लील फोटो लगाकर वायरल दिया।
हुलिया बदकर फरारी काटता रहा आरोपी
हुलिया बदकर फरारी काटता रहा आरोपी
प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिंह व पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल के सुपरविजन में सीआई सुरेन्द्र कुमार ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की।
पुलिस टीम ने साईबर टीम के तकनीक अनुसंधान के आधार पर आरोपी के संदिग्ध ठिकाने पर लगातार निगरानी रखते हुए दबिशें दी गई। आरोपी अपना हुलिया बदलकर हनुमानगढ़ जिले के भादरा में छुपा हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को एक होटल से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ शुरू की है।
पुलिस टीम ने साईबर टीम के तकनीक अनुसंधान के आधार पर आरोपी के संदिग्ध ठिकाने पर लगातार निगरानी रखते हुए दबिशें दी गई। आरोपी अपना हुलिया बदलकर हनुमानगढ़ जिले के भादरा में छुपा हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को एक होटल से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ शुरू की है।
फोटो केप्शन बीबी जायल . पुलिस की गिरफ्त में बलात्कार का आरोपी।