नागौर

सम्पूर्ण कर्जा माफी को लेकर करेंगे आंदोलन तेज

https://www.patrika.com/nagaur-news/

नागौरJan 06, 2019 / 07:20 pm

Anuj Chhangani

सम्पूर्ण कर्जा माफी को लेकर करेंगे आंदोलन तेज

खींवसर. अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील कमेटी की बैठक शनिवार को बस स्टेण्ड स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में हाल ही राज्य सरकार द्वारा घोषित कर्ज माफी आदेश को किसानों के साथ छलावा बताया। किसान नेताओं ने कहा कि चुनावों से पूर्व कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने का घोषणा पत्र जारी किया था, लेकिन सरकार बनते ही डिफाल्टर्स किसानों के कर्ज माफ करने, कर्ज माफी के लिए कमेटी बनाने व कर्ज माफी की सीमा 2 लाख तक की करने आदि अड़ंगेबाजी करने का विरोध जताया है। किसानों ने कहा कि वादा खिलाफी करने वाली सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार से गांवों में किसान सभा के नेतृत्व में कर्ज माफी आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध किया जाएगा। किसानों ने कहा कि सम्पूर्ण कर्ज माफी व डेढ़ गुना गारंटी भाव के कानून बनाने तक संघर्ष को तेज किया जाएगा। बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष चुनाराम पालीयाल, महामंत्री कंवराराम गोदारा, रामेश्वरलाल सुथार, जगदीश, रूघाराम तरड़, प्रकाश रोज, दीपाराम प्रजापत, स्वरूपराम सहित कई किसानों ने सम्बोधित किया।

Home / Nagaur / सम्पूर्ण कर्जा माफी को लेकर करेंगे आंदोलन तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.