scriptसांडों को चारागाह भूमि पर दफनाने से मना करने पर युवाओं का फूटा गुस्सा | The anger of the youth erupted for refusing to bury the bulls on the p | Patrika News

सांडों को चारागाह भूमि पर दफनाने से मना करने पर युवाओं का फूटा गुस्सा

locationनागौरPublished: Aug 19, 2022 05:55:35 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

– ट्रेक्टर में मृत सांड लाकर ग्राम पंचायत के आगे किया प्रदर्शन
– प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सरपंच मौके पर पहुंचे

सांडों को चारागाह भूमि पर दफनाने से मना करने पर युवाओं का फूटा गुस्सा

 गोटन ग्राम पंचायत के सामने मृत सांडों के साथ प्रदर्शन करते युवक

गोटन (nagaur). एक माह से लम्पी चर्म रोग से पीडि़त गोवंश की सेवा कर रहे युवाओं का गुस्सा शुक्रवार को उस समय फूट पड़ा, जब चारागाह भूमि के पास िस्थत एक ढाणी के लोगों ने मृत दो सांडों को दफनाने से मना कर दिया। शुक्रवार को लम्पी स्कीन रोग से दो सांड की मृत्यु हो गई। गो सेवा समिति के युवक उन्हें ट्रेक्टर ट्रॉली में डालकर बालिका स्कूल के पास िस्थत चारागाह भूमि पर हमेशा की तरह दफनाने गए। इस दौरान वहां पास की ढाणी के लोगों ने दफनाने से मना कर दिया। इससे नाराज काफी संख्या में युवक शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे सांडों सहित ट्रेक्टर को ग्राम पंचायत के मुख्य गेट पर ले कर आए और जमकर प्रदर्शन किया।युवाओं ने बताई पीड़ा
ग्राम पंचायत के आगे प्रदर्शन की सूचना मिलने पर सरपंच भंवरलाल जमेरिया मौके पर पहुंचे। उन्हें गोसेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि वो पिछले एक माह से बीमारी से ग्रसित गोवंश की सेवा अपने स्तर पर कर रहे हैं। उन्हें मृत गोवंश को चारागाह भूमि पर दफनाने में परेशानी हो रही है। मृत गोवंश को ट्रेक्टर से ले जाना तथा जेसीबी से गड्ढे खुदवाने में काफी खर्च आ रहा है। इस पर सरपंच ने चारागाह भूमि पर ही इस बीमारी के रहने तक जेसीबी व ट्रेक्टर उपलब्ध करवाने का पक्का आश्वासन दिया। इसके बाद युवकों ने सरपंच के साथ चारागाह भूमि पर पहुंचकर मृत सांडों को दफनाया।गोवंश के लिए मिलेगा पूरा सहयोग
गायों की सेवा कर रहे युवाओं के सहयोग में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी। गांव की समस्या के लिए वो सदैव तत्पर रहेंगे।भंवरलाल जमेरिया, सरपंच, ग्राम पंचायत गोटन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो