scriptकलक्ट्रेट पहुंच गई बैलगाड़ी व गैस टंकी…! | The bullock cart and gas tank reached the collectorate... | Patrika News
नागौर

कलक्ट्रेट पहुंच गई बैलगाड़ी व गैस टंकी…!

Nagaur. मंहगाई के विरोध में बैलगाड़ी पर गैस टंकी व मोटरसाइकिल रखकर पहुंचे कलक्ट्रेट-भारतीय किसान यूनियन बैनरतले रैली निकाली, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को दिया

नागौरJul 08, 2021 / 10:01 pm

Sharad Shukla

The bullock cart and gas tank reached the collectorate...

Giving a memorandum addressed to the President to ADM Manoj Kumar in protest against inflation under the Indian Farmers Union

नागौर. संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन ने बैलगाड़ी पर गैस की टंकी व मोटरसाइकिल रखकर रैली निकालने के साथ प्रदर्शन करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया। किसान नेताओं ने महंगाई के विरुद्ध एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने और तीनो काले कानून को वापस लेने की मांग की। इस आशय का राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम मनोज कुमार को दिया।
भारतीय किसान यूनियनतले किसान बैलगाड़ी के साथ गैस टंकी एवं मोटरसाइकिल को लेकर रैली में नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सरकार के बढ़ती कीमतों के प्रति असंतोष जताया। इस दौरान संयुक्त मोर्चा के संयोजक मेहराम नगवाडिय़ा ने कहा कि सरकार को इन कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन, टिकैत, अराजनैतिक जिला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड ने कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतें अनियंत्रित तरीके से बढऩे से हालात बिगड़ गए हैं। डीजल की कीमत लगभग 100 प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। रसोई गैस की कीमतें पिछले 4 वर्षों में लगभग दोगुनी से भी अधिक होकर लगभग 850 प्रति सिलेंडर हो गई है। सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में रसोई गैस पर दी जा रही आम नागरिक की सब्सिडी को भी समाप्त कर दिया। ईंधन की कीमतों का 70 प्रतिशत कर के रूप में सरकार को जाता है। ईंधन की कीमतें देश में श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल सरीखे पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक हैं। आम उपभोक्ताओं के ईधन की अपेक्षा विमानन ईंधन सस्ता है। इंटक जिलाध्यक्ष् मेहराम धोलिया ने कहा कि मोदी की ओर से किए गये वादों की बीजेपी सरकार खुद ही धज्जियां उड़ा रही है। रोटरी क्लब के पवन काला ने किसान और मजदूर को अपने हक के लिए लडऩे की बात कही। जेठाराम बागडिय़ा जिले के किसानों से अपने अधिकार और हक की लड़ाई लडऩे का आह्वान किया। जाट महासभा के जिलाध्यक्ष भेराराम ने किसानों की लड़ाई को लंबा लडऩे की बात कही। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहदेव कसवा ने युवाओं को जागरूक करने तथा संगठन को मजबूत करने की बात बताई । इस दौरान रामप्रसाद, फरीद खा दायमा, सोहन खिलेरी, ओमप्रकाश मेघवाल, जाट महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामकरण डूकिया,पाबूराम बेनीवाल,(महामंत्री इंटक), सीताराम तांडी, अर्जुन प्रजापत,चंदाराम सियाग, रणजीत धौलिया(अध्यक्ष पूर्व छात्र संघ), नारायण बरनगांव,हरदेव गारू,तेजाराम गोरचिया,सरपंच ओमप्रकाश मेघवाल,दुलाराम बेनीवाल, मंगलाराम,रामनिवास भांबू,श्रीपाल मंडा, मूलाराम जाजड़ा,भूराराम,महेंद्र,श्रीराम जाखड़ ,विजय सिंह,जयदीप सिंह,अभिषेक राकेश सारण,पूर्व पार्षद हरीराम जाखड़, शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा अध्यक्ष हरजीत काला,मेघाराम,रमेश, देवाराम,चेलाराम सारण, रामदयाल जोशी परसाराम अध्यक्ष रोटरी क्लब,नरेंद्र सिंह चौधरी,हरजी राम जांगू, प्रेम बेंदा ओमप्रकाश गोवा,इमरान खान गुलाम मोहम्मद अंसारी आदि मौजूद रहे। रामपाल धोलिया आदि मौजूद थे।

Home / Nagaur / कलक्ट्रेट पहुंच गई बैलगाड़ी व गैस टंकी…!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो