scriptThe car that drove like hell snatched the life of uncle, nephew Gambhi | video---काळ बनकर चली कार ने छिनी चाचा की जिंदगी, भतीजा गंभीर | Patrika News

video---काळ बनकर चली कार ने छिनी चाचा की जिंदगी, भतीजा गंभीर

locationनागौरPublished: Mar 25, 2023 10:57:42 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

- अनियंत्रित होकर पलटी कार

- डेगाना तरनाऊ सड़क मार्ग पर हुआ हादसा

- सड़क किनारे बने बस स्टैण्ड शेड़ से टकराई कार

काळ बनकर चली कार ने छिनी चाचा की जिंदगी,  भतीजा गंभीर
तरनाऊ. बस स्टैण्ड पर क्षतिग्रस्त गाड़ी।
तरनाऊ. नागौर जिले के तरनाऊ कस्बे से डेगाना जाने वाली सड़क पर सुरजाबाबा मंदिर के सामने एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई। सवार एक तीन वर्षीय बालक घायल हो गया। दोनों चाचा भतीजे हैं। बालक को गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे जोधपुर रैफर किया गया है।
तरनाऊ चौकी पुलिस के अनुसार डेहरोली निवासी सुनील (21) पुत्र प्रभुराम जाट व उसका भतीजा यश (3) पुत्र रिछपाल जाट कार में डेहरोली से तरनाऊ आ रहे थे। इस दौरान तरनाऊ से पहले सुरजाबाबा मंदिर के सामने कार अनियंत्रित होकर बस स्टैंड पर लगी एंगलों से टकराकर गाड़ी पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे के पाइपों को तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर तरनाऊ टोल प्लाजा से एंबुलेंस चालक विक्रमसिंह व नर्सिंगकर्मी दातारसिंह मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को नागौर जेएलएन अस्पताल ले गए। वहां पर सुनील को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल यश को इलाज के लिए जोधपुर रैफर किया गया है। देर शाम सुनील की मौत की सूचना मिलने पर गांव में शोक की लहर छा गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.