नागौरPublished: Oct 29, 2023 09:13:06 pm
Sharad Shukla
Nagaur. जयमल श्रावक संघ के तत्वावधान में हुए श्रीपाल चरित्र वाचन, प्रवचन, प्रार्थना, प्रतिक्रमण आदि कार्यक्रम
नागौर. जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में रावत स्मृति भवन में रविवार को ओली तप आराधकों का सामूहिक पारणा हुआ। यह आराधना गत २० अक्टूबर से चल रही थी। महासती शारदा कंवरजी महाराज आदि ठाणा 6 के सानिध्य में श्रीपाल चरित्र वाचन, प्रवचन, प्रार्थना, प्रतिक्रमण आदि आयोजन हुए। महासती गवेषणा महाराज ने भी ओली तप आराधना की। उनके अनुमोदनार्थ श्रावक-श्राविकाओं ने व्रत प्रत्याख्यान ग्रहण किए। ओली तप का संपूर्ण लाभ सुशील धरम आराधना भवन के अभय कुमार, संजय कुमार कांकरिया को मिला। ओली तप आराधकों का लाभार्थियों की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विनीता पींचा, प्रकाश बोहरा, उमराव मोदी, सुभाष ललवानी, ललित सुराणा, किशोर पारख, पुष्पा ललवानी, मूलचंद ललवानी, तीजा नाहटा, अमित ललवानी आदि ने भी ओली तप आराधकों को प्रभावना दी। शरद पूर्णिमा के अवसर पर रीटा ललवानी ने 21, पांची देवी ललवानी ने 17 व सुशीला ललवानी ने 16 सामायिक की। 10 श्रद्धालुओं ने 15 सामायिक की। सामायिक आराधकों ने साध्वी वृंद के सानिध्य में रात्रि जागरण भी किया। इनका अभय कांकरिया की ओर से बहुमान किया गया। संचालन संजय पींचा ने किया। इस दौरान महावीर भूरट, हरक ललवानी, कमल ललवानी, नरपत ललवानी, पूनमचंद बैद, जितेंद्र चौरडिय़ा, किशोर ललवानी, दशरथ लोढ़ा, ज्ञानचंद माली आदि मौजूद थे।