चार माह से तकमीने का इंतजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मोर्चरी भवन निर्माण के लिए चार माह पूर्व केन्द्रीय प्रभारी द्वारा विधायक एवं उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भी भेजे गए। प्रस्ताव के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से तकमीने की मांग की गई, लेकिन सार्वजनिक निमार्ण विभाग द्वारा चार माह से तकमीना नहीं देने से मोर्चरी निर्माण का प्रस्ताव अधरझूल में लटक रहा है। बेपरवाह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। नियमानुसार यहां मोर्चरी के लिए निर्धारित मापदण्ड का मोर्चरी हॉल, दो फ्रिजर, दो पोस्टमार्टम टेबल सहित बिजली-पानी के माकूल प्रबंध होने चाहिए।
भेज रखें है प्रस्ताव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मोर्चरी भवन नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लावारिस शवों एवं कई शवों के परिजनों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण परेशानी होती है। निर्धारित मापदण्डों से मोर्चरी निर्माण के लिए विधायक एवं विभागीय उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेज रखा है। साथ ही सानिवि अधिकारियों से भी तकमीना मांगा गया था, लेकिन अभी तक नहीं मिला है। मोर्चरी में संसाधनों के लिए भामाशाहों को भी प्रेरित कर रहे हैं। मोर्चरी निर्माण को लेकर निरन्तर प्रयासरत है।
- डॉ. जेके सैनी, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खींवसर मोर्चरी के अभाव में भारी परेशानी उपखण्ड मुख्यालय का बड़ा अस्पताल होने से यहां बड़ी संख्या में पोस्टमार्टम के लिए शव आते हैं ,लेकिन मोर्चरी के अभाव में चिकित्सक एवं परिजन दोनों को परेशानी हो रही है। यहां मोर्चरी बने इसके लिए सरकार से पुरजोर तरीके से मांग की जाएगी।
- पुसाराम आचार्य, अध्यक्ष, ग्राम सेवा सहकारी समिति, खींवसर