scriptसमर्पित भक्त का ध्यान खुद भगवान रखते हैं | The devotees of the devoted devotees themselves are God | Patrika News

समर्पित भक्त का ध्यान खुद भगवान रखते हैं

locationनागौरPublished: Dec 03, 2018 05:57:57 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

अमरपुरा में नानी बाई रो मायरो कथा

naguar news

समर्पित भक्त का ध्यान खुद भगवान रखते हैं

नागौर. लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा के तत्वावधान में चल रहे द्वारकाधीश मंदिर व संत लिखमीदास महाराज मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव के तहत में समर्पित भक्ति की महत्ता समझाई गई। भक्त अपना सर्वस्व ईश्वर को अर्पित कर देता है तो फिर भगवान खुद उसका ध्यान रखते हैं। बड़ा रामद्वारा सूरसागर ,जोधपुर के रामस्नेही संत अमृताराम ने कहा कि लोग दुनिया को प्रसन्न करने के बहुत प्रयास करते हैं, लेकिन दुनिया बनाने वाले के लिए नहीं। इससे जीवन का क्या फायदा है। ऐसे लोगों के धर्म-कर्म का अर्थ भी निरर्थक हो जाता है। उन्होंने उद्धरण देते हुए समझाया कि भक्त नरसी मेहता का भगवान पर अटूट विश्वास था । आर्थिक दृष्टि से संपन्न होने के बाद भी उन्होंने अपना सब कुछ समाज के पीडि़त, वंचित वर्ग के लिए समर्पित कर दिया, और शेष जीवन प्रभु के भरोसे छोड़ दिया । इसी विश्वास के बल पर भगवान श्री कृष्ण ने उनके जीवन में 56 बार पर्चे दिए । उन्होंने कहा कि संत लिखमीदास महाराज ने कर्मयोग के साथ भगवत भक्ति भी अपने जीवन में धारण करके रखी । खेती के काम के साथ वे भजन में मग्न रहे थे। इसी निमित्त वे भक्त शिरोमणि के रूप में पूजनीय हैं । उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का वैशिष्ट्य है वह परिवार को जोडऩे का काम करती है । घर परिवार में रिश्तेदारी का निर्वाहन करना तथा परिवार को संयुक्त व आत्मीयता के भाव से धारण करना ही मातृ शक्ति का वैशिष्ट्य है। इस अवसर पर हेमराज सांखला, हुक्माराम सांखला ,भारत सिंह गहलोत ,संस्थान के महासचिव राधाकिशन तंवर, नथमल गहलोत, कृपाराम गहलोत भंवरलाल पंवार ,बहादुर सिंह भाटी, जीवराज सांखला, जगदीश सोलंकी ,लादूराम पंवार, पारसमल परिहार ,कानाराम टाक, मेघराज पंवार, बस्तीराम सांखला , रामप्रसाद भाटी, टीकमचंद कच्छावा, पापालाल सांखला तथा विमला गहलोत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

पैदल यात्रियों का दल कल पहुंचेगा
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीपाड़ सिटी से पैदल यात्रियों का संघ ने अमरपुरा के लिए प्रस्थान किया। पैदल यात्री संघ में 152 श्रद्धालु शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष श्यामलाल, उपाध्यक्ष लिखमाराम, कोषाध्यक्ष अशोक, सचिव सज्जन राम ,महिपाल के सानिध्य में यह पैदल संघ रवाना हुआ है। इस दल में श्रवणराम सांखला, सुगनाराम माली, ओमाराम, संपत सांखला ,परसाराम माली, अशोक सैनी, बाबूलाल माली,प्रकाश सैनी आदि भक्त शामिल है । यह पैदल यात्रियों का संघ चार दिसंबर को अमरपुरा पहुंचेगा, और रात्रि में होने वाले सत्संग में भी हिस्सा बनेगा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो