लिस महानिदेशक उमेश मिश्र शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नागौर पहुंचे
नागौर•Dec 16, 2023 / 10:00 pm•
Sharad Shukla
Nagaur. DG Umesh Mishra playing badminton during the inauguration of the indoor stadium.
नागौर. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्र शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नागौर पहुंचे। यहां पर इंडोर स्टेडियम में उन्होंने बैडमिंटन एवं बिलियर्ड खेला। इस दौरान अन्य लोगों ने उनके साथ खेल कर इस यादगार क्षण का हिस्सा बने।
अतिथियों ने इंडोर स्टेडियम में आजमाए हाथ
इंडोर स्टेडियम उद्घाटन के दौरान पुलिस महानिदेशक मिश्र सहित अन्य अन्य अतिथियों ने बिलियर्डस व स्क्वेश आदि खेल कर अपनी खेल शैली का परिचय दिया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक मिश्र ने पूरे स्टेडियम परिसर का जायजा लिया, और इसकी सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बेहद शानदार बना है। उम्मीद है कि यह बच्चों के खेल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इंडोर स्टेडियम में यह हैं सुविधाएं
इंडोर स्टेडियम में चार बैडमिंटन कोर्ट , एक स्क्वैश मैदान, दो टेबल टेनिस कोर्ट और एक ई-लाइब्रेरी की सुविधाएं हैं। इसमेें बैडमिंटन कोर्ट में एक साथ 16 खिलाड़ी खेल सकते हैं। यह सौ फीट लंबा व पचास फिट चौड़ा है। इसी तरह से स्क्वैश मैदान में एक साथ दो खिलाड़ी खेल सकते हैं। दो टेबल टेनिस कोर्ट है। इसमें आठ खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं। यह पचास फीट लंबा और तीस फीट चौड़ा है। एक ई-लाइब्रेरी बनाई गई है। इसमें 130 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता है।
इनका रहा अहम योगदान
बैडमिंटन कोर्ट में भामाशाहों में श्यामुसंदर राठी का योगदान रहा है। जबकि स्क्वैश मैदान, टेबल टेनिस कोर्ट में अशोक कुमार समदडिय़ा व ई-लाइब्रेरी में माधवदास का योगदान रहा है। इसी प्रकार से अन्य भामाशाहों में दिनेश पाटनी, तिलोकचन्द छाबड़ा, राकेश परिहार, सुखराम सोलंकी, रामूराम राईका, बाबूलाल राधेश्याम करवा, डॉ. जयकरण चारण, मुकेश पारीक, हाजी अब्दुल्लाह तारीक कय्यूम गोरी, महावीर रांका, उर्मिल सिंधी, उमा लोहरा आदि का भी सहयोग रहा है।
इंडोर स्टेडियम में बच्चों को मिलेगा प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इंडोर स्टेडियम में बच्चों को बेहतर कोच के माध्यम से खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए खेल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इसकी समस्त गतिविधियों का संचालन विद्यालय पूर्व विद्यार्थी मंच समिति की ओर से किया जाएगा। समिति ही इसके आयोजन, प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों के खेल शिक्षण आदि की गतिविधियों का ध्यान रखेगी।
भामााहों ने मिलकर बना दिया स्टेडियम, नहीं ली सरकारी मदद
विद्यालय पूर्व विद्यार्थी मंच समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस इंडोर स्टेडियम को भामाशाहों ने ही मिलकर तैयार कर दिया। समिति की ओर से इसको बनाए जाने के लिए महती प्रयास किए गए। ताकि बच्चों को समुचित प्रशिक्षण के साथ खेलों के माध्यम से आगे बढऩे का अवसर मिले। पदाधिकारियों का कहना था कि इस तरह की सुविधाएं अब तक नागौर में नहीं थी। इसमें सभी सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय के मापदण्डों को ध्यान में रखकर जुटाई गई है। हालांकि इसका शिलान्यास वर्ष 2020 में 10 जनवरी को हुआ था, लेकिन इसके निर्माण में विलंब हो गया। इसका मुख्य कारण कोविड का आना रहा है। कोविड गया तो फिर अन्य भी आंशिक रूप से दिक्कतें आई, लेकिन समिति के पदाधिकारियों के साथ ही भामाशाहों के योगदान ने इस प्रोजेक्ट के प्रथम पेज को आखिरकार अमलीजामा पहना ही दिया। यह इंडोर स्टेडियम एक तरह से इस जिले के लिए एक सौगात है। इस कार्य को समिति के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। पदाधिकारियों की माने तो इसके निर्माण में उनकी ओर से किसी भी प्रकार के आर्थिक योगदान में सरकारी मदद बिलकुल नहीं ली गई। इसमें संपूर्ण योगदान केवल भामाशाहों का ही रहा है।
Hindi News / Nagaur / VIDEO…पुलिस महानिदेशक कार्यक्रम में ही खेलने लगे बैडमिंटन तो फिर….