मेड़ता को जिला बनाने के यह दो विकल्प विकल्प 1:- चूंकि पाली जिले का जैतारण और जोधपुर जिले का बिलाड़ा रियासतकाल के दौरान मेड़ता के जिला रहते समय इसमें शामिल थे। तो इन दोनों सहित अन्य उपखंडों को शामिल कर फिर से नया जिला बनाए।
विकल्प 2 :- इसी तरह डेगाना, परबतसर, मकराना, रियांबड़ी व खींवसर का आधा भाग को शामिल कर मेड़ता नया जिला बनाया जा सकता है। यह रिपोर्ट आयोग को भेजेंगे। एक ही दिन में नागौर और मेड़ता में दो अलग-अलग ज्ञापन
जिला बार संघ की ओर अध्यक्ष हेमाराम बेड़ा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। बेड़ा ने आयोग को सौंपे जाने वाली रिपोर्ट कलक्टर को भी दी और उनसे मेड़ता को जिला बनाने की मांग की। इसी तरह शहर में मेड़ता जिला पुर्नगठन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर मेड़ता के जिला बनाने की आवाज उठाई।
नगरपालिका में बैठक आज नया जिला बनाने को लेकर जिला कलक्टर की ओर से मांगे गए सुझावों को लेकर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे नगरपालिका सभागार में एक बैठक आयोजित होगी। जिसमें सभी सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते सुझाव लिए जाएंगे। इस बैठक में मेड़ता को जिला बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर बुलंद आवाज उठाने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा जरूरी मुद्दों पर निर्णय भी लिया जाएगा।