scriptबिजली विभाग भी हैरान इन बिजली चोर गांवों से…! | The electricity department is also surprised by these power thief villages | Patrika News
नागौर

बिजली विभाग भी हैरान इन बिजली चोर गांवों से…!

Nagaur patrika latest news. जिले के दो सौ से ढाई सौ गांवों में 9जि0 प्रतिशत बिजली की चोरी.Nagaur patrika latest news

नागौरDec 05, 2019 / 12:05 pm

Sharad Shukla

The electricity department is also surprised by these power thief villages

electricity theft in two hundred and fifty two hundred villages of the district

Nagaur patrika latest news . नागौर. जिले के 200 से 250 के करीब गांवों में 90 प्रतिशत तक बिजली चोरी की जा रही है। कई ऐसे भी क्षेत्र हैं, जहां पर 50-70 प्रतिशत तक बिजली की चोरी होती है। अब विभाग ने इन चोरियों को रोकने के लिए सख्ती से अभियान शुरू किया है। कार्रवाइयां भी की जा रही है। अजमेर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता एन. एस. निर्वाण ने यह जानकारी बातचीत के दौरान दी।

जिले के प्रभारी मंत्री ने लगाई वायदों की झड़ी

निर्वाण ने कहा कि चोरी के संदर्भ में की गई कार्रवाइयों के साथ ही अन्य प्रभावी उपायों के कारण ही बिजली की छीजत वर्तमान में 32 प्रतिशत तक आ गई है। जबकि गत वर्ष यह औसत 38 प्रतिशत था। विभाग का पूरा ध्यान इसे साढ़े आठ प्रतिशत तक लाने पर लगा हुआ है। चोरी की स्थिति यह है कि 11 हजार हाईवोल्टेज के तार से सीधे ट्रांसफार्मर से जोडकऱ की जा रही है। ट्रांसफार्मर नीचे जमीन पर रखना किसी भी सूरत में सही नहीं है। इसके बाद भी ऐसे तत्वों ने अवैध रूप से ट्रांसफार्मरों की खरीद-फरोख्त कर बिजली चोरी का फण्डा चला रखा है। अब इसको बिलकुल नहीं चलने दिया जाएगा। विभाग की ओर से गांवों सहित सभी क्षेत्रों में लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि अवैध बिजली चोरी की जगह वह फाइल लगाने पर उनको सात दिनों में बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा।

ऐसा क्या हो गया कि प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में ही भिड़ गए समर्थक…!

योजनाएंजीएसएस पर लिखाएंगे फीडर इंचार्ज के नंबर
जिले के सभी क्षेत्रों में जीएसएस केन्द्र के बाहर एवं सार्वजनिक जगहों पर संबंंधित क्षेत्र के फीडर इंचार्ज, अधिकारियों के नंबर अंकित कराए जाएंगे। ताकी बिजली से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जा सके। इसके अलावा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारियां भी बिंदुवत दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही सभी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।.Nagaur patrika latest news

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो