पुलिस के अनुसार नारवाकलां निवासी रामूराम पुत्र धर्माराम जाट ने पुलिस थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह तथा उसका परिवार शनिवार को रात्रि में घर के बाहर सो रहे थे। इस दौरान आधी रात्रि में चोर मकान के पीछे बनी दीवार फांद कर भीतर घुस गए। मकान में रखे तीन लकड़ी के बक्सों में रखे ६९२५० रूपए नकद, दो तोला सोना जिसमे एक बाली की जोड़ी व एक कंठी, २५ तोला चांदी की बनी तीन जोड़ी पायजेब ले गए। चोर सामान लेकर भाग रहे थे तो उस दौरान उसके पुत्र रूपाराम की नींद खुल गई, उसने चोरों को पकड़ना चाहा तो चोरों ने लोहे की रॉड व हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी में भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
पैतृक जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षोंं में झगड़ा
शांति भंग के आरोप में छः गिरफ्तार
कुचेरा. पुलिस ने पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ने पर दोनों पक्षों के छह व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शांति भंग के आरोप में छः गिरफ्तार
कुचेरा. पुलिस ने पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ने पर दोनों पक्षों के छह व्यक्तियों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार लूणसरा निवासी प्रभुदयाल पुत्र गोविन्द राम, उमेश पुत्र गोविन्द राम ब्राह्मण व रामनारायण पुत्र मुकना राम, हड़मान पुत्र रामनारायण, रमेश पुत्र रामनारायण, इमरतलाल पुत्र रामनारायण ब्राह्मण में संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइस की जा रही थी। इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में उलझने व मरने मारने पर उतारू होने लगे। इस पर हेडकांस्टेबल लालाराम गुनपाल ने दोनों पक्षों के छह व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।