चौथा शूटर संदीप उर्फ शेट्टी पर नहीं चला पाया था गोलियां, बाकी भाग गए पर वो यहीं रह गया, चुपके से हुआ गायब
नागौरPublished: Jan 08, 2023 09:47:19 pm
-अनिल उर्फ छोटिया और चौथे शूटर की तलाश जारी
-बदला लेने वाले शेट्टी के सात नामजद आरोपियों को भी ढूंढ रही है पुलिस
-बापर्दा आरोपी की शिनाख्त परेड आज, दीपक उर्फ दीप्ति अनूप भी अदालत में पेश होंगे


करीब साढ़े तीन महीने पहले सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी को गोली मारने वाले तीन नहीं चार शूटर थे। चौथा शूटर किन्हीं कारणों से फायर नहीं कर पाया।
नागौर. करीब साढ़े तीन महीने पहले सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी को गोली मारने वाले तीन नहीं चार शूटर थे। चौथा शूटर किन्हीं कारणों से फायर नहीं कर पाया। तीनों शूटर तो वारदात के बाद तुरंत भाग लिए पर चौथा यहीं रह गया। बाद में गुपचुप से भाग निकला। संदीप उर्फ शेट्टी हत्याकाण्ड मामले में बस इस चौथे (शूटर) और अनिल उर्फ छोटिया की पुलिस को तलाश है। नागौर जेल में बंद बापर्दा आरोपी अक्षय उर्फ सचिन की सोमवार को शिनाख्त परेड होगी। दो अन्य आरोपी दीपक उर्फ दीप्ति व अनूप दावा को भी अदालत में पेश किया जाएगा।