scriptThe gang war did not stop, now two arrested while preparing to hide Sh | थमा नहीं गैंगवार, अब शेट्टी के कातिलों को ठिकाने लगाने की तैयारी करते दो पकड़े | Patrika News

थमा नहीं गैंगवार, अब शेट्टी के कातिलों को ठिकाने लगाने की तैयारी करते दो पकड़े

locationनागौरPublished: Dec 25, 2022 09:31:11 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के आरोपी मुख्य गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति समेत चारों का नागौर आने का इंतजार, कोर्ट से अस्पताल और जेल तक की रैकी कर शेट्टी के कत्ल में शामिल सभी को ठिकाने लगाने की मंशा, सवा करोड़ की डील तो दो लाख एडवांस

पुलिस की नींद
अदालत से जेल और अस्पताल से थाने तक के रास्तों की रेकी कर इनका काम तमाम करने के मिशन में जुटे दो बदमाशों को पुलिस ने धर-दबोचा जबकि सात अन्य नामजद बदमाशों की तलाश जारी है।
नागौर. करीब सवा तीन महीने पहले सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के बाद बढ़ते गैंगवार ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। जिन आरोपियों को पकडऩे में नागौर पुलिस सात राज्यों में ही नहीं नेपाल तक घूमी, अब उन्हीं आरोपियों को संभालने की एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है।संदीप उर्फ शेट्टी को ठिकाने लगाने वाले गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ति समेत चारों के दिल्ली पुलिस के कब्जे से नागौर आने का इंतजार करने वाले बदमाशों ने यहां अपनी तैयारियां शुरू कर दी। अदालत से जेल और अस्पताल से थाने तक के रास्तों की रेकी कर इनका काम तमाम करने के मिशन में जुटे दो बदमाशों को पुलिस ने धर-दबोचा जबकि सात अन्य नामजद बदमाशों की तलाश जारी है। सवा करोड़ की डील में इन बदमाशों ने दो लाख रुपए एडवांस लिए हैं। अस्पताल चौकी के कांस्टेबल लहरीराम को विशेष सहयोग पर एसपी ने सम्मानित किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.