scriptThe government did not meet the conditions in the purchase of moong | एमएसपी पर मूंग खरीद में खुद की शर्तों पर भी खरी नहीं उतरी सरकार | Patrika News

एमएसपी पर मूंग खरीद में खुद की शर्तों पर भी खरी नहीं उतरी सरकार

locationनागौरPublished: Aug 03, 2023 12:03:33 pm

Submitted by:

shyam choudhary

नियम : एक किसान से अधिकतम 25 क्विंटल व जिले के उत्पादन का 25 प्रतिशत ही खरीदने की शर्तों से घटी खरीद
- हकीकत : धरातल पर सरकार ने उपज का 25 प्रतिशत मूंग भी नहीं खरीदा

The government did not meet the conditions in the purchase of moong on MSP
The government did not meet the conditions in the purchase of moong on MSP
नागौर. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग की खरीद में रोड़े अटकाने के लिए सरकार की ओर से बनाए गए नियम-शर्तों से प्रदेश में वर्ष 2019 में एकदम से खरीद का आंकड़ा गिर गया। वर्ष 2020 में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई, इसमें प्रदेश में जहां 12024 मीट्रिक टन मूंग खरीदा गया, वहां नागौर जिले से मात्र 4100 मीट्रिक टन की खरीद हुई। यहां गौर करने वाली बात यह है कि सरकार ने नागौर जिले से वर्ष 2017-18 में जहां मूंग की कुल उपज का 26.54 फीसदी मूंग खरीदा, वहां वर्ष 2018-19 में 15.83 प्रतिशत तथा वर्ष 2019-20 में मात्र 6.78 फीसदी और 2020-21 में तो पूरा एक प्रतिशत (0.92 प्रतिशत) भी नहीं खरीदा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.