scriptThe government reduced the quantity of moong procurement on MSP | सरकार की नीयत में खोट, बढ़ाने की बजाए घटा दी एमएसपी पर मूंग खरीद की मात्रा | Patrika News

सरकार की नीयत में खोट, बढ़ाने की बजाए घटा दी एमएसपी पर मूंग खरीद की मात्रा

locationनागौरPublished: Aug 02, 2023 12:22:33 pm

Submitted by:

shyam choudhary

- वर्ष 2018-19 में राज्य में हुई 2 लाख, 36 हजार, 277.28 मीट्रिक टन मूंग की खरीद, जबकि वर्ष 2022-23 में खरीदा मात्र 93,703.44 मीट्रिक टन
- सरकार ने पूरे देश में जितना मूंग खरीदा, उससे ज्यादा तो नागौर जिले का उत्पादन

The government reduced the quantity of moong procurement on MSP
The government reduced the quantity of moong procurement on MSP

नागौर. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग की खरीद में बड़ा खेल उजागर हुआ है। जिस प्रकार से पिछले पांच साल में मूंग की सरकारी खरीद में कमी की गई है, उसके आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे यह सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया है। प्रदेश में चुनावी वर्ष 2018-19 में सरकार ने 2 लाख, 36 हजार, 277.28 मीट्रिक टन मूंग की खरीद की गई, जबकि वर्ष 2022-23 में मात्र 93,703.44 मीट्रिक टन मूंग खरीद गया। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि वर्ष 2020-21 में राजस्थान से मात्र 12,024.46 मीट्रिक टन मूंग एमएसपी पर खरीदा गया। वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2018-19 में मध्यप्रदेश से 3037.46 मीट्रिक टन मूंग खरीद गया था, वहां पिछले दो साल से करीब 70 प्रतिशत मूंग अकेले मध्य प्रदेश से खरीदा जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.