सरकार की मान-मनुहार रही बेकार, प्रवेशोत्सव में सिर्फ जुड़ पाए पंद्रह हजार
नागौरPublished: Jul 23, 2023 09:59:07 pm
-सिर्फ बारहवीं पास करने वाले ही करीब 47 हजार विद्यार्थियों ने छोड़ दिया स्कूल, दो-तीन हजार अन्य भी प्राइवेट स्कूल की ओर भागे, ऐसे में पिछला नामांकन बराबर रहने की आस कैसे हो पाएगी पूरी, पिछले साल के मुकाबले इस बार तीस से पैंतीस हजार बच्चे कम होंगे सरकारी स्कूलों में
-नागौर जिले में फीका रहा प्रवेशोत्सव, तिथि बढ़ाकर की 30 जुलाई


जिले के स्कूलों में वर्ष 2017-18 में विद्यार्थियों की संख्या तीन लाख पचास हजार 305 रही, जबकि वर्ष 2022-23 में यानी छह साल में 18 हजार 420 विद्यार्थियों की बढ़ोत्तरी हुई। हर साल प्रवेशोत्सव में लगने वाले बीस हजार से अधिक शिक्षकों की मेहनत के परिणाम से शिक्षा विभाग के आला अफसर तो क्या मंत्री तक संतुष्ट नहीं है।
नागौर. सरकारी स्कूलों के प्रवेशोत्सव में इस बार वीरानी का आलम है। नामांकन बढ़ाने की तमाम सरकारी कवायद फेल साबित हो रही है। बारहवीं पास करने के बाद सरकारी स्कूल छोडऩे वाले बच्चों के मुकाबले अभी एक तिहाई तक बच्चे नहीं जुड़ पाए हैं। प्रवेशोत्सव की अंतिम तिथि तीस जुलाई कर दी गई है। पिछले साल के मुकाबले इस बार करीब 35 हजार यानी करीब दस फीसदी नामांकन/बच्चे कम होने के आसार दिखाई देने लगे हैं।