scriptआधुनिक सुविधा से लैस होगी प्रयोगशाला | The laboratory will be equipped with modern facility | Patrika News

आधुनिक सुविधा से लैस होगी प्रयोगशाला

locationनागौरPublished: Oct 18, 2018 06:40:48 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

https://www.patrika.com/nagaur-news/

roon news

सुविधा से लैस होगी प्रयोगशाला

रूण .कस्बे की सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में इन दिनों भामाशाहों के सहयोग से आधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण तेज गति से चल रहा है। व्याख्याता रामजीवन गोलिया और हेमाराम तिरदीया ने बताया कस्बे के सेठ जुगराज कटारिया राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रयोगशाला छोटे से कमरे में संचालित हो रही थी। उसमें छात्र-छात्राओं को प्रयोग करने में काफी परेशानी हो रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के समारोह में प्रधानाचार्य सतारखान ने ग्रामीणों से प्रयोगशाला के लिए बड़े कमरे के निर्माण की अपील की । ग्रामीणों ने सहयोग से एक लाख रुपए जुटा कर दिए ,लेकिन लागत ज्यादा आने पर भामाशाहो को आगे आना पड़ा। स्कूल के एक बड़े कमरे में प्रयोगशाला निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें मकराना के मार्बल से स्टैंड बनाए जा रहे हैं । प्रधानाचार्य ने बताया इस आधुनिक प्रयोगशाला को अजमेर रीजनल कॉलेज की प्रयोगशाला के अनुसार बनाया जा रहा है ।इसमें सुविधाओं से सुसज्जित लैब होने पर अगले सत्र में इस स्कूल में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों का रुझान बढ़ेगा। प्रयोगशाला में बिजली, पानी, गैस की सुविधा रहेगी। विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए ३५ किलोमीटर दूर मेड़ता सिटी या 25 किलोमीटर दूर कुचेरा नहीं जाना पडेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो