scriptThe little one did not like the growing closeness of the girlfriend's | प्रेमिका की भाई से बढ़ती नजदीकिया रास नहीं आई छोटे को, जान से मारकर धरने पर बैठ गया | Patrika News

प्रेमिका की भाई से बढ़ती नजदीकिया रास नहीं आई छोटे को, जान से मारकर धरने पर बैठ गया

locationनागौरPublished: Aug 07, 2023 09:17:00 pm

Submitted by:

Sandeep Pandey


-नाबालिग छोटा भाई निरुद्ध
-प्रेमिका सहित तीन अन्य गिरफ्तार

-तीन दिन से चल रहा गतिरोध समाप्त

-पुलिस शक ना करे, इसलिए बैठा धरने पर

जान से मारकर
असल में लेखराज की अपनी प्रेमिका से बढ़ती नजदीकियां देख कई बार भाइयों में झगड़ा होता रहा। बात ज्यादा बढ़ी तो छोटे भाई ने बड़े भाई को रास्ते की हटाने की ठान ली।

नागौर/रियांबड़ी. अपनी प्रेमिका से बड़े भाई की बढ़ती नजदीकियां उसे रास नहीं आई। रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका व साथियों के साथ बड़े भाई को रास्ते से हटा दिया। कोई शक ना करे, इसलिए स्थानीय विधायक के साथ तीन दिन तक धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करता रहा। पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाई तो खुद चौंक गई, नाबालिग भाई को निरुद्ध कर लिया जबकि प्रेमिका व दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों साथी भी उसके रिश्ते में भाई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.