डांगावास में "शाहजहां' और "मुमताज' के प्रेम की कहानी...
नागौरPublished: Oct 16, 2022 05:44:26 pm
- यहां छोटे से "ताजमहल' में लगा है पत्नी का स्टेच्यू
- मोहब्बत का प्रतीक : यहां शाहजहां: मोहनराम जाखड़ ने मुमताज- माडी देवी की याद में बनवाया ताजमहल: स्मारक


मेड़ता सिटी. स्मारक में लगाया गया स्वर्गीय पत्नी का स्टेच्यू।
पत्रिका : खास खबर राधेश्याम शर्मा मेड़ता सिटी. आगरा में स्थित ताजमहल को तो पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भी जानती है, जहां शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था। लेकिन आज हम आपको नागौर जिले में एक मोहब्बत के प्रतीक यानी यूं कहे तो मिनी ताजमहल के बारे में बताते हैं। जो स्थित है मेड़ता से सटे डांगावास गांव में। डांगावास के वर्तमान के "शाहजहां' मोहनराम ने अपनी "मुमताज' यानी मोडी देवी की याद में एक छोटा सा 'ताजमहल' यानी स्मारक बनवाया है। जिसमें उनकी स्वर्गीय पत्नी का स्टेच्यू भी लगा है।