script

शहीद की शहादत पर हमेशा करेंगे गर्व

locationनागौरPublished: Dec 27, 2018 07:05:22 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

https://www.patrika.com/nagaur-news/

gotan news

शहीद की शहादत पर हमेशा करेंगे गर्व

गोटन. शहीद की शहादत पर गम नहीं हमेशा गर्व करना चाहिए। जन्म भूमि को स्वर्ग से बढकऱ मानने वाला शहीद जब उसकी रक्षा के लिए हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर करता है तो उसके नाम पर इस तरह के मेले आयोजित होते हैं। यह बात गुरुवार को आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक एवं खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने निकटवर्ती सेंवरों की ढाणी में शहीद हुकमाराम सेंवर के प्रथम बलिदान दिवस पर आयोजित मूर्ति अनावरण समारोह में बतौर मुख्यअतिथि कही। बेनीवाल ने कहा कि अपने फर्ज को पूरा करते हुए बलिदान देने वाले की मौत सुखदायी होती है। हुकमाराम को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आप सीमा पर लडऩे वाले वीर सपूत को हमेशा याद रखे तथा उसके लिए तन-मन-धन से सदैव तैयार रहे। उन्होंने शहीद के पिता आसूराम को नमन करते हुए अपनी ओर से शहीद स्मारक के लिए 51 हजार रुपए दोने की घोषणा की। इन्होंने भी किया संबोधित- मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, मेड़ता विधायक इन्द्रा बावरी, डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, मूण्डवा प्रधान राजेन्द्र फिड़ौदा ने युवा पीढ़ी को शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

यह रहे मौजूद

गत वर्ष 27 दिसम्बर को जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल में तैनात सैनिक हुकमाराम सेंवर 27 दिसम्बर को कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हो गए थे। उनके प्रथम बलिदान दिवस पर सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमान्डेन्ट महेश शर्मा मय बल के, नारायणापीठ के संत गोपालदास, रामदास श्यामदास समाधि स्थल के महंत गरीबदास, जेके सीमेन्ट के बिजनस हैड बीके अरोड़ा, यूनिट हैड राजीव शर्मा, कड़वासड़ों की ढाणी सरपंच किस्तुरराम कड़वासड़ा, आदर्श शिक्षा ग्रुप के निदेशक रामस्वरूप कसवा, मण्डल सदस्य नरेश कड़वासड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कुलदीप रियाड़ ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो