वैष्णव धनावंशी स्वामी समाज के कार्यक्रम 17 व 18 को
नागौर. श्री धनावंशी स्वामी महासभा ट्रस्ट की ओर से 17 एवं 18 मई को कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के तहत देशभर से वैष्णव धनावंशी स्वामी समाज के लोग धुआं कलां एकत्रित होंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र जाखड़ ने बताया कि यहां पर 17 को धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 18 मई को सुबह सात बजे सनातन यज्ञ के पश्चात धनाजी मंदिर परिसर में नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान समाज के 80 से अधिक दानदाताओं, महंतादि विशिष्ट जनों का सम्मान होगा। इसके अनंतर स्वामी समाज के वृहद समागम में पंथ की धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला जाएगा। यहां पर सभी के आवास एवं भोजन आदि की व्यवस्था मंदिर के निकट ही रहेगी।