scriptNagaur patrika news. विधायक ने जताई जेएलएन के जिम्मेदारों ने नाराजगी, क्यों नहीं बनी लिफ्ट…….. | The MLA expressed his displeasure with the responsibilities of JLN, why the lift did not work | Patrika News

Nagaur patrika news. विधायक ने जताई जेएलएन के जिम्मेदारों ने नाराजगी, क्यों नहीं बनी लिफ्ट……..

locationनागौरPublished: Jan 04, 2021 10:47:30 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur patrika. जेएलएन अस्पताल के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत व व विधायक मोहनराम चौधरी-कार्यक्रम में अस्पताल को मेडिकल उपकरण एवं व्हील चेयर आदि की गई भेंट

The MLA expressed his displeasure with the responsibilities of JLN, why the lift did not work

The MLA expressed his displeasure with the responsibilities of JLN, why the lift did not work

नागौर. जिला अस्पताल में हॉस्पिटल प्रशासन एवं पीडल्यूडी विभाग के परस्पर समन्वय की कमी के चलते अब तक हार्ट रोगियों के कक्ष तक जाने के लिए लिफ्ट नहीं बन पाई। इसका खुलासा शनिवार को अस्पताल तब हुआ, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत एवं विधायक मोहनराम चौधरी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में बंसल परिवार द्वारा के अर्थ सौजन्य से प्राप्त मेडिकल इक्विपमेंट चिकित्सालय प्रशासन को प्रदान किए गए । लायंस क्लब व मंगलमय सेवा संस्थान , नागौर की प्रेरणा से बंसीलाल बंसल की स्मृति में यह मेडिकल इक्विपमेंट अस्पताल को दिए गए । इसमें ट्रॉली , व्हील चेयर , ईसीजी मशीन , ऑक्सीमीटर व नींबुलाइजर मशीन शामिल है। इस मौके पर लोगों विधायक चौधरी को बताया कि हार्ट की बीमारी से पीडि़त वरिष्ठ नागरिको को सीढिय़ों के रास्ते ऊपरी मंजिल तक जाना पड़ता है। ऐसी ही अव्यवस्थाओं के चलते पूर्व भी नगरपरिषद के तत्कालीन सभापति कृपाराम सोलंकी की मृत्यु भी हो गई थी, जब तक वह सीढिय़ों के रास्ते ऊपर पहुंचते तब तक काफी विलंब हो चुका था। इस पर विधायक चौधरी ने अस्पताल के जिम्मेदारों से पूछा तो जवाब मिला कि पीडब्ल्यूडी की ओर से अब तक इसका तकमीना तक नहीं बनाया जा सका। इसकी जानकारी ली गई तो सामने आया कि अस्पताल प्रशासन के जिम्मेदारों एवं पीडब्ल्यूडी की ओर से इसमें कोई दिलचस्पी ही नहीं दिखाई गई। विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा कि जब उनकी ओर से लिफ्ट के संबंध में पूर्व में ही दोनों विभागों से परस्पर समन्वय बनाते हुए इसमें तेजी लाने के लिए कहा गया था तो इस पर विलंब होना समझ से परे है। इसके लिए फंड उनकी ओर से दिए जाने पर सहमति भी जता दी गई थी। फिर भी इस तरह की लापरवाही से जिम्मेदारों की बेपरवाही ही उजागर होती है। चौधरी ने इस काम में जल्द ही तेजी लाए जाने की नसीहत दी। इस दौरान चिकित्सालय के धर्मशाला में बनाए गए टीन शेड का भी लोकार्पण किया। जिला राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में भी स्वंयसेवी संस्थाओं के सौजन्य से आयुर्वेदिक दवाएं भेंट की गई।
टीनशेड का भी लोकार्पण
सांसद व विधायक ने बाद में मंगलमय सेवा संस्थान के अध्यक्ष पारसमल परिहार व अनुज तिलोकचंद परिहार द्वारा चिकित्सालय के धर्मशाला में बनाए गए टीन शेड का भी लोकार्पण किया। इसमें मनीष बंसल , जगदीश बंसल , लायंस क्लब के अध्यक्ष कृपाराम भाटी , ईशु सोनी , पारसमल परिहार , कमल भाटी , राधाकिशन तंवर , धर्माराम भाटी नरेंद्र सांखला , मनोज व्यास , सुनील सोलंकी , जितेंद्र टाक , तिलोकचन्द देवड़ा भी उपस्थित थे
आयुर्वेद चिकित्सालय को दी दवाइयां
हाउसिंग बोर्ड स्थित जिला राजकीय चिकित्सालय में भी कार्यक्रम हुआ। इसमें नागौर पेट्रोल सर्विस के सहयोग से प्रदत्त आयुर्वेदिक दवाइयां भी आयुर्वेद विभाग को दी गई । अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. गोपाल शर्मा ने की। इस मौके पर हुए संबोधन में कहा गया कि आज आयुर्वेद का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। कोरोना महामारी के समय में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति जलवायु और परिवेश के अनुसार यहां की दवाइयां व चिकित्सा पद्धति है । इसके साथ ही योग आदि के कारण से शरीर में रोग ही उत्पन्न नहीं हों ऐसा लक्ष्य रहता है । आज के इस समय में आयुर्वेद का एलोपैथिक के साथ कंपटीशन है । आयुर्वेद से सस्ता और अच्छा इलाज भी संभव है। जिले में आयुर्वेदिक 160 चिकित्सालय कार्यरत है । चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरेंद्र भाकल ने कहा कि कोराना के काल में आयुर्वेद के द्वारा अपनी उपयोगिता सिद्ध की गई है। कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता बालकिशन ने किया । कार्यक्रम में अमरपुरा संस्थान द्वारा मंगलमय सेवा संस्थान को 2 लाख 1 हजार तथा नागौर पेट्रोल सर्विस द्वारा 1लाख एक हजार का सहयोग भी प्रदान किया गया । इसमें अवसर पर डा. आशीकुमारी , हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के सेल्स ऑफिसर विजय कुमार , कैलाश काकड़ , खींवराज टाक , दिलीप परिहार , कृपाराम गहलोत उपस्थित थे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो