फिर हुंकार भरने की तैयारी में हनुमान बेनीवाल, 27 को जोधपुर से होगी शुरुआत
पड़ताल की तो दुकानों में मिली लापरवाही
नागौर शहर के रेलवे स्टेशन, कलक्ट्रेट चौराहा, मानासर चौराहा, नया दरवाजा, कॉलेज रोड, मूण्डवा चौराहा, विजयबल्लभ चौराहा आदि क्षेत्रों में दुकानों पर पड़ताल की। इस दौरान दुकानदारों से बातचीत की, जिसमें पाया कि खरीद की कोई रसीद नहीं मिलती। वह सीधे नगद राशि देकर गुटखा खरीद ले आते हैं। शहर में अधिकतर गुटखा दुकानदार से बातचीत की तो खरीद का बिल होने का इनकार कर दिया।
पपीता-गुलमोहर एवं रोहिड़ा पौधों की हरियाली से लहराएगा जिला |
दिनभर बिक्री, कोई हिसाब नहीं
दुकानदारों से बातचीत हुई तो पता चला कि विभिन्न प्रकार के गुटखा उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। बिक्री का आंकड़ा हजारों में है। दुकान पर गुटखा खत्म हुआ तो डीलर से फिर से ले आते हैं। इसका कोई हिसाब नहीं रखते। न ही किसी ने कभी इसकी जांच की है।
स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव
गुटखा खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कई-कई जगहों पर तो बच्चे और महिलाओं को भी इसकी लत लग रही है।
इनका कहना ...
जीएसटी से जुड़े प्रकरणों पर जिले के तीनो सीटीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी इस संबंध में कोई गड़बड़ी हो रही है तो इसे देखवाया जाएगा।
रामप्रसाद, अतिरिक्त आयुक्त, राज्यकर अजमेर
कृषि भूमि के 20 प्रकरण निस्तारित
नागौर. प्रशासन-शहरों संग अभियान के तहत नेहरू उद्यान में मंगलवार को वार्ड 36, 37, 38, 39 एवं 40 का शिविर लगा। इसमें कृषि भूमि के 20 प्रकरण, 69-क के 13 प्रकरण, भू उपयोग परिवर्तन के दो प्रकरण, लीज होल्ड से फ्री होल्ड के एक प्रकरण, खांचा भूमि के एक प्रकरण, भवन निर्माण के एक प्रकरण, जन्म, मृत्यु, विवाह के 28 प्रकरण, नामान्तरण के पांच प्रकरण, पानी व बिजली एन.ओ.सी. के छह प्रकरण का निस्तारण किया गया। 27 जून को वार्ड 41, 42, 43, 44 व 45 का लगाया जाएगा। इस दौरान सभापति मीतू बोथरा, आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सचिव अनिता बिरदा, उपसभापति सदाकत अली, पार्षद मनीष कच्छावा, किशोर, भरत टाक एवं अशोक जैन आदि मौजूद थे।