script

अधिकारी टेंट में बैठे रहे, धूप में खड़े बच्चे हुए बेहोश

locationनागौरPublished: Aug 12, 2022 11:18:45 pm

Submitted by:

Ravindra Mishra

-मोकै पर मौजूद लोगों ने बच्चों को ले जाकार करवाया उपचार
– आजाद का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बरती लापरवाही

अधिकारी टेंट में बैठे रहे, धूप में खड़े बच्चे हुए बेहोश

खींवसर में आयोजित अमृत महोत्सव में बेहोश बच्चे को ले जाता युवक।

-मोकै पर मौजूद लोगों ने बच्चों को ले जाकार करवाया उपचार

– आजाद का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बरती लापरवाही
फोटो हैं.

खींवसर. शहर के राजकीय स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव में भाग लेने आए सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के दर्जन भर बच्चे गर्मी के कारण गश खाकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग बेहोशी की हालत में बच्चों के उपचार के लिए भागे।
जानकारी के अनुसार बच्चों को निर्धारित समय से पहले बुला लिया गया। बाद में कार्यक्रम लम्बा चलता रहा। टेंट की छांव में बैठे अधिकारियों को गर्मी का ज्ञान नहीं रहा। घंटों धूप में खड़े रहने से बच्चे गश खाकर गिरने लगे। देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। कार्यक्रम मेंं शामिल लोग दौड़कर आए और बच्चों को छांव में ले गए। तत्काल चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाकर उपचार करवाया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सहित उपखंड स्तरीय कई अधिकारी मौजूद थे।
तेज गर्मी के चलते हुए बेहोश
शुक्रवार को गर्मी तेज होने के कारण कुछ बच्चों को चक्कर आ गया था।उनका तत्काल चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाकर उपचार करवाया गया। ऐसा कोई बड़ा मामला नहीं है। गर्मी के कारण बच्चों को चक्कर आ गया था।
मालाराम हुड्डा
सीबीईओ , खींवसर

ट्रेंडिंग वीडियो