scriptअचानक नगरपरिषद पहुंचे पर्यवेक्षक को देखकर हैरान रह गए अधिकारी | The officers were surprised to see the supervisor suddenly arrived in | Patrika News

अचानक नगरपरिषद पहुंचे पर्यवेक्षक को देखकर हैरान रह गए अधिकारी

locationनागौरPublished: Mar 10, 2022 10:24:16 pm

Submitted by:

Sharad Shukla

Nagaur. पर्यवेक्षक ने जांची प्रशासन-शहरों संग अभियान की स्थिति

The officers were surprised to see the supervisor suddenly arrived in the municipal council

Nagaur. Supervisor Bhanwar Singh Charan, Chairman Mitu Bothra and Commissioner Shravan Ram Chaudhary while distributing the lease in the Municipal Council office

नागौर. प्रशासन-शहरों संग अभियान के तहत नगरपरिषद में पट्टा वितरण आदि कार्यों की जांच के लिए अवकाश प्राप्त आईएस भंवरसिंह चारण बतौर पर्यवेक्षक नागौर पहुंचे। यहां नगरपरिषद में प्रगति रिपोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने पर्यवेक्षक चौधरी के समक्ष अभियान में जोनल डेवलपमेंट योजना को अधिसूचित कराए जाने, नगरीय सीमा के सिवायचक खसरों का नगरपरिषद को हस्तांतरित कराने, सुओमोटो 90 के प्रकरणों के नामांतरण नगरपरिषद के हक में खोलने आदि समस्याओं के निराकरण करने का आग्रह किया। आयुक्त श्रवणराम की ओर से जानकारी मिलने पर पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर इस संबंध में यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यही नहीं, समस्याओं के समाधान एक सप्ताह में करने कार्रवाई करने के लिए कहा गया। इस दौरान कार्यालय पट्टा लेने पहुंचे लोगों में पट्टों का वितरण भी पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने किया। निरीक्षण में सभापति मीतु बोथरा, सचिव अनिता बिरडा, वरिष्ठ प्रारूपकार शैदीन खान एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।
बंशीवाला की चौखट पर फागोत्सव में खिला होली का रंग
-महिलाओं ने रंगों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी
नागौर. नगरसेठ बंशीवाला मंदिर गुरुवार को फागोत्सव में अर्चन के साथ भजनों की सरिता बही। फागोत्सव के रंगो में रंगी महिलाओं ने रंग के साथ ही एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। दोपहर में दो बजे से लेकर शाम को करीब पांच बजे तक चले फागोत्सव में होली के रंग में भी महिलाओं ने भजनों के साथ एक-दूसरे पर बिखेरे। भजनों की प्रस्तुतियों के दौरान बंशीवाला के दरबार में महिलाओं ने भक्ति के रंग में नत्यात्मक अंदाज में अर्चन किया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में चारों ओर महिलाओं की ही भीड़ रही। महिला श्रद्धालुओं में भजनों की प्रस्तुतियां करने में परस्पर होड़ नजर आई। मंदिर में गूंजते भजनों के गान पर बंशीवाला का अर्चन करते श्रद्धालू भी फागोत्सव के रंग में रंगे नजर आए।
विजेता खिलाड़ी का स्वागत
नागौर. 10 वी डेफ ब्लाइंड जुडो चैंपियनशिप में देश भर के खिलाडिय़ों में तीसरा पाने वाले नूतन प्रभात मूक बधिर एवं दृष्टि बाधित नि:शुल्क आवासीय विद्यालय के छात्र सुनील सियाग के आगमन पर उनका गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय की ओर से कुल चार बच्चों ने इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। इस मौके पर राजकीय मिर्धा महाविद्यालय के प्राचार्य शंकरलाल जाखड़, संस्था के चेयरमैन मुरलीमनोहर, संजय, डॉ. रणवीर चौधरी, निधि हेेड़ा, राजवेंद्र चौधरी, नर्मदा, दुर्गाप्रसाद पारिक आदि मौजूद थे।
सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि मनाई
नागौर. सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा फुले समिति की ओर से हनुमानबाग स्थित ज्योति फुले पार्क में उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने इनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कथा वाचिका ममता, महेन्द्रसिंह सांखला, कानाराम सांखला, सुरेश गहलोत, दिपेन्द्रसिंह राठौड़, सरोज भार्गव, गोविंद पारीक, धन्नाराम मेघवाल आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो