video--- बुर्जुग ने कलक्टर के पांव पकड़कर कहा.... म्हारी सुनवाई करो साहब
नागौरPublished: Feb 23, 2023 11:50:55 pm
- जिला कलक्टर रहे परबतसर दौरे पर
- उपखंड व तहसीलदार कार्यालय तथा उपजिला अस्पताल का किया निरीक्षण
- संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश


परबतसर. जिला कलक्टर पीयूष समारिया उपजिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए.
परबतसर . नागौर जिला कलक्टर पीयूष समारिया गुरुवार को परबतसर दौरे पर रहे । उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर एसडीएम बलवीर सिंह , तहसीलदार फारूक अली के साथ समीक्षा बैठक की । इस दौरान कर राजस्व मामलों की पेंडेंसी खत्म करने के साथ विभिन्न पोर्टल पर सूचनाओं को समय पर अपडेट करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि जितने भी रजिस्ट्री जो एरिया है उनको माॅडल रजिस्ट्री रूम बनाया जाए, ताकि लोगों को फायदा मिले । कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया ।