नागौर

घाव का दर्द बह रहा है आंखों से

पैर के घावों पर रोज लग रहा नमक का लेप

नागौरMay 14, 2019 / 06:50 pm

Anuj Chhangani

घाव का दर्द बह रहा है आंखों से

डीडवाना. हां मैं मजदूर हूं, मुझे घर में चूल्हा जलाना होता है। इसलिए दर्द के अहसास को भी सह जाता हूं । पशुओं के लिए भी छांव, पानी व आराम की व्यवस्था, लेकिन मेरी परवाह किसी को भी नहीं क्यों कि मजदूर हूं मैं। जिस घाव पर मलहम लगाते भी साधारण इंसान दर्द से बेहाल हो जाता है, उस घाव को रोज नमक के पानी मे डुबो कर भी दर्द भूल जाता हूं। पत्रिका की टीम मंगलवार को जब नमक क्षेत्र मे पहुंची तो वहां मजदूरों ने कुछ ऐसा ही कहा। यहां मजूदूरों के दर्द, तकलीफ व परेशानी को देखकर यह सारी बात सच नजर आ रही थी। नमक क्षेत्र में दस-बीस नहीं बल्कि सैकड़ों मजूदूर काम करते हैं जिनमे महिला श्रमिक भी शामिल है। सिर पर नमक का बोझ और पांव के छालों पर नमक लगने से होने वाली पीड़ा को भी श्रमिक अपनी किस शक्ति से बर्दाश्त करते है, कहना मुश्किल है।

क्यों नजर नहीं आते पांव के छाले व आंखो मे झलक रही पीड़ा
पत्रिका टीम जब नमक क्यारियों में काम कर रहे मजूदरों के पास पहुंची तो यहां पर टपरी (घास-फूस से बनी छान) में कुछ मजदूर सुस्ताते नजर आए। यहां एक टपरी मे मोहम्मद बशीर, रामूराम, सीताराम, राजूराम, राकेश, जगदीश व छोटूराम बैठे थे। मोहम्मद बशीर, रामूराम सहित अन्य ने बताया कि पैर रक्षक जूते नहीं होने के कारण नंगे पांव नमक की क्यारियों में काम करते हैं। घंटों नमक के पानी में रहने से पैर में घाव, छाले नासूर बन जाते हैं। मजदूरों ने बताया कि पेट पालने के लिए मजदूरी करनी पड़ रही है, नमक से हुए घाव पर प्लास्टिक व कपड़ा बांध कर काम करते हैं। ऐसे में जब कपड़ा घाव को नमक के पानी से बचा नहीं पाता है और नमक घाव पर लगता हो तो पीड़ा से हाल बेहाल हो जाता है। मजदूरों की माने तो यहां पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी नहीं होता। मोहम्मद बशीर ने बताया कि डीडवाना मे शिविर लगता हो तो उसकी जानकारी नहीं है।

पूरे नहीं आते जूते
कनिष्ठ सहायक चुन्नीलाल मेहला ने बताया कि जयपुर के उद्योग विभाग कमिश्रर द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को जूते भिजवाए जाते हैं, उसके बाद डीडवाना आते हैं। अधिकतर सौ से ज्यादा जूते नहीं आते हैं जबकि यहां दो हजार से ज्यादा मजूदर काम कर रहे हैं। ऐसे में पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर जूते वितरित किए जाते हैं जो कि ऊंट के मुहं मे जीरा जितनी आवश्यकता को पूरा कर पाते है। 18 दिसम्बर 2018 के बाद तो यहां मजदूरों को जूते वितरित ही नहीं किए। ऐसे मे अनेको मजदूर है जिनके पास पैर रक्षक जूते नहीं है।

इनका कहना-
पहले एक बार वहां गया था। उस समस्य लाइट समस्या के बारे में बताया था, जिसके लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई। लाइट की समस्या तो थी, जूतों के बारे में जानकारी नहीं है, मैं पता करता हूं।

सुशील कुमार छाबड़ा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र।

Home / Nagaur / घाव का दर्द बह रहा है आंखों से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.