नागौर में बारिश व ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, रबी की फसलें तहस-नहस
- बेमौसम बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, जीरा, सरसो, इसबगोल, गेहूं की फसलें जमींदोज

नागौर. प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों से कहर बरपा रही मौसम बारिश गुरुवार रात को नागौर जिले में भी प्रवेश कर गई। रात भर कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि जारी रही। आज सुबह आसमान में काले बादल छा गए और तेज गर्जना के साथ बारिश व ओलावृष्टि ने रबी की फसलों को जमींदोज कर किसानों की कमर तोड़ दी। जिला मुख्यालय सहित जिले भर में बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक जारी रहा और बादल छाए रहने से आफत अभी टली नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो मूण्डवा पंचायत समिति के रूण कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की खड़ी फसलें बारिश के साथ तेज हवा की वजह से गिर गई। इस बरसात से विशेषकर पकी हुई फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। निकटवर्ती गांव हिलोड़ी में किसान ने इसबगोल की फसल दिखाते हुए बताया कि बारिश से पूरी फसल नष्ट हो गई है। रोल क्षेत्र के आस पास तेज हवाओं के साथ बारिश होने से गेहूं, जीरा की फसलों में खराबा दिख रहा है। इसी प्रकार नावां, तरनाऊ व आसपास के क्षेत्र में रात भर से चले रिमझिम बारिश के बाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। गांवों की गलियों में पानी ही पानी हो गया। तेज बारिश से पकी फसलों पर भारी नुकसान की आशंका है। रियांबड़ी में ओलों के साथ शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है। काले बादलों की घटाएं छाई रहने से किसानों की चिंता बढ़ी हुई है। लाडनूं में काली घटाओं के साथ बिन मौसम बारिश होने से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है। Weather Update: Heavy Rain With Thunderstorm
एक बार फिर बढ़ी ठिठुरन
जिलेभर में गुरुवार रात से ही तेज हवा एवं बारिश का दौर बना रहने से तापमान में गिरावट आ गई। शुक्रवार सुबह ठंडक रही। ठिठुरन बढऩे से धूप सुहावनी लगी। सूर्योदय के बाद लोग धूप सेवन करते नजर आए। कुछ दिनों से हल्के कपड़े पहनकर घूमने वाले लोग शुक्रवार को वापस गर्म कपड़ों में दिखे। दोपहर को भी लोग धूप तलाशते दिखे। दिनभर हवा का दौर जारी रहा, जिससे माहौल में ठंडक रही। शाम को एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई। अधिकतम तापमान भी बीस डिग्री के आसपास रहा एवं शाम ढलते ही गिरावट दर्ज की जाती रही।
अब पाइए अपने शहर ( Nagaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज