script‘कथा करती है पापों का नाश’ | The story goes that the destruction of sins' | Patrika News

‘कथा करती है पापों का नाश’

locationनागौरPublished: Nov 27, 2018 05:20:06 pm

Submitted by:

Anuj Chhangani

श्यामशरण गौशाला में भागवत कथा

kuchera news

‘कथा करती है पापों का नाश’

कुचेरा. क्षेत्र के गौलोली गांव स्थित श्यामशरण गौशाला में भागवत कथा सोमवार से शुरू हुई। इस मौके पर ठाकुरजी मन्दिर से गौशाला तक गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर मंगल कलश धारण किए मंगल गीत गाती महिलाएं व बैंड की मधुर धुन पर नाचते ग्रामीणों ने भक्ति का आनन्द लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने संतों का बधावणा किया। कथा वाचक करूणामूर्ति धाम भादवासी के त्यागी संत हेतमराम ने कहा कि कथा वाचन से क्षेत्र में पापों का नाश होता है तथा ऋ णात्मक क्रियाएं जगह छोड़ देती है। जिस जगह कथावाचन होता है, वह गांव तीर्थ हो जाता है। कथा में आ जा रे आजा रे श्याम…. भजन पर श्रद्धालु नाचने लग गए।

‘भक्ति से होते हैं भगवान प्रसन्न’
छोटीखाटू. कथावाचक शोभारामदास – सोहनसिंह राठौड़ ने कहा कि भक्ती करने से भगवान प्रसन्न होते हैं इसलिए मनुष्य को भगवान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हर समय भगवान को याद रखना चाहिए। वे निकटवर्ती गांव खुड़ी में बाबा रामदास गौ शाला सेवा समिति की ओर से रामकथा प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यापार नहीं करना चाहिए जिससे दुसरे लोगों को हानि हो। मनुष्य को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे किसी की अत्मा दु:खी हो। कथा में रावण, विष्णु भगवान, राम, भरत, लक्ष्मण व शत्रुधन जन्म की कथा सुनाई। इस दौरान भगवान का जन्म दिन मनाया गया महिलाओं ने भगवान के जन्म पर मंगल गीत गाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो