scriptThe super power riding on a lion was the attraction in the procession. | video---शोभायात्रा में शेर पर सवार होकर निकली महाशक्ति रही आकर्षण | Patrika News

video---शोभायात्रा में शेर पर सवार होकर निकली महाशक्ति रही आकर्षण

locationनागौरPublished: Oct 29, 2023 12:04:16 am

Submitted by:

Ravindra Mishra

  • महाराजा अजमीढ़ जयंती पर निकाली शोभायात्रा व झाकियां
  • मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने महाराज अजमीढ़ की जयंती धूमधाम से मनाई

 

 

 

- ब्रह््मा, विष्णु, महेश, शिवाजी व शेर पर सवार पर माता की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

 शोभायात्रा में शेर पर सवार होकर निकली महाशक्ति रही आकर्षण
नागौर. अजमीढ़ जयंती पर निकली शोभायात्रा ।
मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की ओर से महाराज अजमीढ़ की जयंती व शरद पूर्णिमा महोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह करीब आठ बजे खाईं की गली स्थित माता के मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हाथी चौक, काठडिय़ा का चौक,तुलसी चौक, माही दरवाजा रोड,बाजरवाडा,लाडिया बाजार, तिगड़ी बाजार,खाई की गली होते हुए कायस्थ मोहल्ला स्थित समाज भवन पहुंची। शोभायात्रा में महाराजा अजमीढ़ ,नवदुर्गा, ब्रह््मा, विष्णु, महेश, नरेन्द्र मोदी, शिवाजी एवं शेर पर सवार माता की झांकी आकर्षण केन्द्र रही।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.