नागौर

सालों से चल रहा था रास्ता, अब बंद कर दिया

ढाणी से गांव का आवागमन बंद होने से लोग परेशान, जिला कलक्टर से लगाई गुहार, रास्ता खुलवाने की मांग

नागौरJul 11, 2020 / 11:26 am

Jitesh kumar Rawal

नागौर. जिला कलक्टर को ज्ञापन देने आए रियांश्यामदास के ग्रामीण।

नागौर. जिस रास्ते से लोग सालों से आवागमन कर रहे थे, उसे खेत मालिकों ने बंद कर दिया। अब ढाणी से गांव तक आना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पशुओं को गांव तक लाने एवं वृद्धों को अस्पताल पहुंचाने तक का मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मामला गोटन थाना क्षेत्र के रियांश्यामदास गांव के लीलुओ की ढाणी का है। यहां के बाशिंदों ने ढाणी के लिए जाने वाला रास्ता अवरुद्ध किए जाने की जिला कलक्टर से शिकायत की है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी ढाणी के लिए करीब पचास वर्षों से कदीमी रास्ता बना हुआ है, जिसका उपयोग करते आ रहे हैं। कुछ लोगों ने अपनी खातेदारी जमीन का हवाला देते हुए इस रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। अब लोगों की आवाजाही मुश्किल हो गई है। ढाणी से रास्ता नहीं होने के कारण लोगों को अस्पाल आने-जाने में व पशुओं को गांव तक लाने में समस्या हो रही है। इस रास्ते को खुलवाकर राहत दिलाने की मांग की है। इस दौरान घेवरराम, धोकलराम, रामुराम, श्रवणराम, सियाराम गुर्जर समेत कई लोग साथ रहे।
यातायात पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
नागौर. सेठ गुलाम मुस्तफा गोरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से शुक्रवार को यातायात पुलिस थाना परिसर में यातायात पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से नवाजा गया। विशिष्ठ अतिथि डीएसपी मुकुल शर्मा रहे।
समारोह में एएसआइ रामकुमार, शिवकुमार, अंजू, पेमाराम, राम कुमार, मनीराम, शिव देवराम, राजाराम, हरीश, मोहनराम, नेनाराम, रामकुमार, रामनारायण, गरीबराम, जेताराम, दिनेश, प्रकाश काला, पृथ्वीराज, सोहनराम, सरोज, सुरजाराम को सम्मानित किया गया। इस दौरान बीसीएमओ डॉ.महेंद्रसिंह मीणा, प्रेमराम, मनोज व्यास, नदीम खान, बजरंग गोयल, इकबाल खान, सोसाइटी अध्यक्ष जावेद अनवर गौरी ने विचार व्यक्त किए। कहा कि यातायात पुलिस ने कोरोना काल में बेहतरीन सेवाएं दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.